चित्रेश्वर धाम में एक किमी तक लगी कांवरियाें की लाइन, बोल बम के नारे

चाकुलिया/बहरागोड़ा : सावन माह की तीसरी सोमवारी पर बहरागोड़ा के विभिन्न शिवालयों में पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी. विशेषकर यहां के चित्रेश्वर पौराणिक मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से ही मंदिर में पूजा के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी. विभिन्न जगहों से आये कांवरियों ने भगवान शिव पर जलाभिषेक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2018 4:03 AM

चाकुलिया/बहरागोड़ा : सावन माह की तीसरी सोमवारी पर बहरागोड़ा के विभिन्न शिवालयों में पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी. विशेषकर यहां के चित्रेश्वर पौराणिक मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से ही मंदिर में पूजा के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी. विभिन्न जगहों से आये कांवरियों ने भगवान शिव पर जलाभिषेक किया. रविवार देर रात से ही मंदिर में कांवरियों की लाइन लगने लगी. लगभग एक किमी तक कांवरियों की लाइन थी. बड़शोल पुलिस भी सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर में तैनात रही. सड़क जर्जर होने के कारण कांवरियों को मंदिर आने में काफी परेशानी हुई.

नागा बाबा मंदिर लगा रहा तांता
चाकुलिया के विभिन्न शिवालयों में भी जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों की भीड़ उमड़ी. विभिन्न जगहों से कांवर लेकर आये कावरियों ने नागा बाबा मंदिर में भगवान शिव पर जलाभिषेक किया. जबकि सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ रही. लाइन लग कर महिलाओं ने पूजा की. यहां के चंडेश्वर शिव मंदिर, गोटाशिला शिव मंदिर समेत अन्य शिवालयों मे भक्तों की भीड़ देखने को मिली.
शिवलिंग के साथ किया भ्रमण, लगा मेला
बहरागोड़ा की खेड़ुआ पंचायत के जयपुरा गांव के शिव मंदिर में श्रावणी मेला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ग्रामीणों ने गोपीबल्लबपुर स्थित सुवर्णरेखा नदी से विशाल शिवलिंग उठाया. गाजे-बाजे के साथ विभिन्न गांवों का परिभ्रमण करते हुए भक्त मंदिर पहुंचे. मंदिर में भगवान शिव पर जलाभिषेक किया. मेला में विभिन्न प्रकार की दुकानें लगायी गयी थीं.

Next Article

Exit mobile version