profilePicture

पांच गांवों के किसानों ने सिंचाई नाले की सफाई की

खेतों में पानी पहुंचाने के लिए हर वर्ष जद्दोजहद करते हैं किसानप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2018 4:05 AM

खेतों में पानी पहुंचाने के लिए हर वर्ष जद्दोजहद करते हैं किसान

प्रशासन व सरकार से सहायता नहीं मिलने पर आक्रोश
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की काशिदा पंचायत अंतर्गत चेंगजोड़ा में किसान खेतों में पानी पहुंचाने के लिए 500 मीटर नाले की सफाई श्रमदान से कर रहे हैं. किसानों ने बताया कि धोबनी से चेंगजोड़ा गांव तक मिट्टी से बना सिंचाई नाला में हर वर्ष मिट्टी भर जाती है. अगर सिंचाई नाला पक्का बन जाता तो किसानों के खेत तका पानी जाने में सुविधा होगी. श्रमदान में माहलेडीह, चेंगजोड़ा, नूतनडीह, बनगोड़ा, सोराडाबर के किसान शामिल थे. किसान दुबराज बेसरा, सुनील सोरेन, धनु प्रधान, छोटू टुडू, विश्रनाथ मुर्मू, रूपाई मुर्मू, महेश्वर सिंह ने बताया कि यह सिंचाई नाला किसानों के लिए जीवन रेखा है. इस नाला के पानी से किसान बरसात व गरमी के दिनों में खेती करते हैं. बुरुडीह डैम के सिपेज पानी व गेट खोले जाने के बाद यहां तक पानी पहुंचता है.
सरकार और विभाग का ध्यान नहीं : किसान
किसानों ने कहा कि कई वर्षों से श्रमदान कर सिंचाई नाला की सफाई कर रहे हैं. आज तक सरकार और विभाग का इस ओर ध्यान नहीं गया है. सिंचाई नाला पक्का हो जाता, तो किसानों को लाभ होगा. पांच गांवों किसान इस सिंचाई नाला की सफाई करते हैं. तेज बारिश होने पर जगह- जगह टूट जाने के बाद धान की फसल को नुकसान होता है. सभी किसानों को श्रमदान से टूटे सिंचाई नाला को बांधना पड़ता है. इस सिंचाई नाला के पक्की करण के लिए जन प्रतिनिधि से गुहार लगायी. इसके बावजूद सिंचाई नाला का पक्कीकरण नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version