10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 वर्षों में केयू ने ख्याति प्राप्त की धीरे-धीरे सपने पूरे होंगे : कुलपति

सरकार शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों की बहाली नहीं कर रही जगन्नाथपुर, मनोहरपुर और कुमारडुंगी में नये महाविद्यालय खोले गये कॉलेजों में सेकेंड शिफ्ट की पढ़ाई की व्यवस्था, कॉलेजों को 20-22 लाख रुपये मिले मौजूद संसाधन में महाविद्यालयों में कक्षाओं का संचालन किया जा रहा सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन प्रक्रिया एक-डेढ़ माह में पूरी करने का […]

सरकार शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों की बहाली नहीं कर रही

जगन्नाथपुर, मनोहरपुर और कुमारडुंगी में नये महाविद्यालय खोले गये
कॉलेजों में सेकेंड शिफ्ट की पढ़ाई की व्यवस्था, कॉलेजों को 20-22 लाख रुपये मिले
मौजूद संसाधन में महाविद्यालयों में कक्षाओं का संचालन किया जा रहा
सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन प्रक्रिया एक-डेढ़ माह में पूरी करने का प्रयास
चाईबासा : कोल्हान के बच्चों को उच्च शिक्षा से जोड़ने का संकल्प व कई सपनों के साथ चाईबासा में कोल्हान विश्वविद्यालय की नींव रखी गयी. समय के साथ कई सपने पूरे हुए हैं. धीरे-धीरे सभी सपने पूरे होंगे. विश्वविद्यालय में बहुत सी समस्याएं हैं. हम सब मिलकर समस्याओं का निदान करेंगे, तभी विश्वविद्यालय आगे बढ़ेगा. कम समय में विश्वविद्यालय ने ख्याति प्राप्त की है. उक्त बातें कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ शुक्ला मोहांती ने कहीं. वे सोमवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के 10वां स्थापना दिवस पर चाईबासा सीनेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहीं थीं. इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कुलपति डॉ शुक्ला मोहांती, प्रतिकुलपति डॉ रणजीत कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद वीमेंस कॉलेज जमशेदपुर की बीएड छात्राओं ने गीत गाया.
शिक्षकों की कमी दूर करने को घंटी आधारित शिक्षक हुए बहाल:वीसी ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों में पानी, शौचालय आदि समस्याओं का निदान किया गया है. कुछ समस्याएं अभी भी हैं, जिनका धीरे-धीरे समाधान किया जायेगा.
कोल्हान विश्वविद्यालय में नये-नये विभाग खुल रहे हैं. फिलहाल जितना इंफ्रास्ट्रक्चर (संसाधन) है, उसी व्यवस्था में कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है. महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी है. इसे दूर करने के लिए घंटी आधारित शिक्षक बहाल किये गये हैं. आनेवाले दिनों में कोल्हान विश्वविद्यालय का नाम पूरे देश में होगा.
आज धरना-प्रदर्शन का दिन नहीं, बढ़-चढ़कर भाग लें विद्यार्थी :स्थापना दिवस का विरोध कर रहे छात्र संघ को कुलपति ने कहा कि आज धरना-प्रदर्शन का दिन नहीं है. विद्यार्थियों की आधे से अधिक मांगें पूरी की गयी है. छात्रों को स्थापना दिवस में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. समय के साथ सुविधाएं बढ़ेंगी. शिक्षा के विकास के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं.
अगले वर्ष नये व विशाल सीनेट हॉल में मनेगा स्थापना दिवस :कुलपति ने कहा कि आने वाले दिनों में सीनेट हॉल को विशाल रूप दिया जायेगा. अगले वर्ष नये व विशाल हॉल में स्थापना दिवस मनाया जायेगा. केयू के हर महाविद्यालयों में सभी सुविधाओं की व्यवस्था की जायेगी. कॉलेजों में गणित व अंग्रेजी शिक्षकों की कमी है. इसका समाधान तत्काल होना संभव नहीं है. दूसरी ओर, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. सरकार शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों की बहाल नहीं कर रही है. जगन्नाथपुर, मनोहरपुर और कुमारडुंगी में नये महाविद्यालय खोले गये हैं. कॉलेजों में सेकेंड शिफ्ट की पढ़ाई की व्यवस्था की गयी है. सभी कॉलेजों को 20-22 लाख रुपये मिले हैं. कार्यक्रम को डीएसडब्ल्यू डीसीके रमण, शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र भारती, सिंडिकेट के सदस्य राजेश शुक्ला ने भी संबोधित किया.
कॉलेजों में गणित व अंग्रेजी शिक्षकों की कमी, तत्काल समाधान संभव नहीं
गीत के माध्यम से छात्राओं ने दिया स्वच्छता का संदेश
छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की वाहवाही लूटी
टाटा कॉलेज के विद्यार्थियों ने पारंपरिक परिधान में हो नृत्य किया
कोल्हान विश्वविद्यालय के 10वां स्थापना दिवस समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया. वीमेंस कॉलेज जमशेदपुर, महिला कॉलेज चाईबासा व टाटा कॉलेज बीएड के छात्र-छात्राओं ने नृत्य पेश किया, जिसे सभी ने सराहा. वीमेंस कॉलेज जमशेदपुर बीएड की छात्राओं ने स्वच्छता संदेश को गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया. वहीं महिला कॉलेज चाईबासा बीएड की छात्राओं ने चोरी-चोरी और टाटा कॉलेज बीएड की छात्राओं ने रंगीला भाले ढोल रे… गाने पर आकर्षक नृत्य कर वाहवाही लूटी. टाटा कॉलेज चाईबासा के छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक परिधनों में आदिवासी हो नृत्य पेश किया. समारोह में केयू के सभी अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य-प्रचार्या व शिक्षका-शिक्षकेतर कर्मचारी समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
चुनौतियों से गुजर रहा कोल्हान विवि : एसएन सिंह
कोल्हान विवि के रजिस्ट्रार एसएन सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय कई चुनौतियों से गुजर रहा है. समस्याएं अनेक हैं, लेकिन साधन सीमित है. सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों का एक से डेढ़ माह में पेंशन का सभी प्रक्रिया पूरी करने का प्रयास हो रहा है. कम समय में केयू कई विश्वविद्यालयों से श्रेणी में आगे है. केयू में 19 अंगीभूत महाविद्यालय, चार इंजीनियरिंग कॉलेज और 7 बीएड कॉलेज है. यहां 90 हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं.
चुनौतियों से गुजर रहा कोल्हान विवि : एसएन सिंह
कोल्हान विवि के रजिस्ट्रार एसएन सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय कई चुनौतियों से गुजर रहा है. समस्याएं अनेक हैं, लेकिन साधन सीमित है. सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों का एक से डेढ़ माह में पेंशन का सभी प्रक्रिया पूरी करने का प्रयास हो रहा है. कम समय में केयू कई विश्वविद्यालयों से श्रेणी में आगे है. केयू में 19 अंगीभूत महाविद्यालय, चार इंजीनियरिंग कॉलेज और 7 बीएड कॉलेज है. यहां 90 हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं.
समस्याएं दूर होंगी, आज सेलीब्रेट करें छात्र : प्रोवीसी
केयू के स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रतिकुलपति डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा- गलत और सही को समझने की आवश्यकता है. आज केयू का स्थापना दिवस सभी को सेलीब्रेट करना चाहिए. समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. शिक्षकों की मांग पूरी की गयी है. कुछ कमी है, इसे भी दूर किया जायेगा.
ऑनलाइन आवेदन में हो रही दिक्कत : सेनापति
सिंडिकेट सदस्य अमिताभ सेनापति व सीनेट सदस्य सोनू ठाकुर ने कहा कि कॉलेजों में यूजी कोर्स के लिए चांसलर्स पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है. दूर-दराज व ग्रामीण इलाके के छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने में दिक्कतें हो रही है. कई छात्र-छात्राएं आवेदन करने में वंचित हो रहे हैं.
विवि तेजी से बढ़ा है अौर सुधार की जरूरत: शुक्ल
सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि विवि का आधारभूत संरचना से लेकर पठन-पाठन की गुणवत्ता, शैक्षणिक कैलेंडर, शिक्षकों की संख्या समेत हर मामले में विश्वविद्यालय ने उत्तरोत्तर विकास किया है, लेकिन इसकी रफ्तार अौर तेज करने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें