profilePicture

जंगल में धुआं निकलता देख जवानों ने संभाला मोर्चा, मिली शराब की भट्ठी

पटमदा : स्वतंत्रता दिवस को लेकर अभियान एसपी प्रणव आनंद झा के नेतृत्व में पटमदा के जंगलों में सोमवार से जारी नक्सलियों के खिलाफ सघन सर्च अभियान मंगलवार को भी जारी रहा. नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए चलाये गये इस अभियान में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ, सैप व जैप के जवान शामिल हैं. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2018 4:30 AM

पटमदा : स्वतंत्रता दिवस को लेकर अभियान एसपी प्रणव आनंद झा के नेतृत्व में पटमदा के जंगलों में सोमवार से जारी नक्सलियों के खिलाफ सघन सर्च अभियान मंगलवार को भी जारी रहा. नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए चलाये गये इस अभियान में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ, सैप व जैप के जवान शामिल हैं. इस दौरान नक्सल प्रभावित बाटालुका आमदापहाड़ी से सटे रागांमाटिया जंगल में पुलिस ने वृहद स्तर पर चलाये जा रहे महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त किया.

वहीं बरामद एक हजार लीटर से अधिक शराब को बहा कर बर्बाद कर दिया गया. साथ ही शराब बनाने के बर्तनों को नष्ट कर दिया गया. इस संबंध में अभियान एसपी प्रणव आनंद झा ने कहा कि सर्च के दौरान जंगल के बीचोंबीच धुआं निकलता देखा गया. इस पर जवानों ने नक्सली दस्ता होने का संदेह पर मोर्चा संभालते हुए जंगल के चारों अोर से घेराबंदी की गयी. इसके बाद आगे बढ़ने पर पाया गया कि वहां शराब संचालित है. इसके बाद भट्ठी कोे ध्वस्त कर दिया गया. पुलिस ने जेरका, सारी, मोहनपुर, बुढ़ीगोड़ा, जेरका आदि क्षेत्रों में भी नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया.
रागांमाटिया : भट्ठी ध्वस्त कर बहा दी गयी एक हजार लीटर शराब
अभियान एसपी के नेतृत्व में पटमदा के जंगलों में सोमवार से जारी नक्सलियों के खिलाफ सघन सर्च अभियान
जेरका, सारी, मोहनपुर, बुढ़ीगोड़ा, जेरका आदि क्षेत्रों में चला सर्च अभियान

Next Article

Exit mobile version