छात्र अनुशासन व मेहनत को बनायें अपनी पहचान : षाड़ंगी
बहरागोड़ा कॉलेज: इंटर फर्स्ट इयर के छात्रों का स्वागत, टॉपर हुए सम्मानित बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में गुरुवार को प्राचार्य डॉ एसपी महालीक की अध्यक्षता में स्वागत समारोह का आयोजन कर इंटर प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो भुवनेश्वरी षाड़ंगी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उन्होंने कहा […]
बहरागोड़ा कॉलेज: इंटर फर्स्ट इयर के छात्रों का स्वागत, टॉपर हुए सम्मानित
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में गुरुवार को प्राचार्य डॉ एसपी महालीक की अध्यक्षता में स्वागत समारोह का आयोजन कर इंटर प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो भुवनेश्वरी षाड़ंगी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
उन्होंने कहा कि नये विद्यार्थी कॉलेज में अनुशासन को अपनाते हुए मेहनत कर पढ़ाई करें और कॉलेज का नाम रौशन करें. इस कॉलेज को कोल्हान का नंबर वन कॉलेज बनाने में कॉलेज प्रशासन का सहयोग करें. प्राचार्य डॉ महालीक ने कहा कि शिक्षा में परिवर्तन हो रहा है. आप सभी इसके अनरूप तैयारी करें. कॉलेज के शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनायें. समारोह को डीके सिंह,
एनके पात्र, विवि प्रतिनिधि अश्विनी सिंह, सचिव मधुमिता वट्टव्याल, उपाध्यक्ष बिल्लू मन्ना आदि ने भी संबोधित किया. मंच का संचालन मंजीत घाउड़िया ने किया. मौके पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. अतिथियों ने कॉलेज टॉपर इंटर साइंस के अर्जुन दे, विदिधिता बेरा,
मामनी पात्र, वाणिज्य के विजय बेरा, सोनू बेरा, आयुषी कुमार और कला के रसमती दंडपाट, पूजा भेंगराज, स्वागीता बेरा को टॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया. मौके पर प्रो चिन्मय पटनायक, डॉ
बाल कृष्ण बेहरा, डॉ पी बेरा, पीयूष पाल, एसके कर, आरजी वासा, डी शर्मा, जे साव, बीके जेना, आर एन पल, तपन जेना, अरुणा दे, रुपा सीट, सौरभ पात्र, सौरभ महंती आदि
उपस्थित थे.