9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाईचारगी से मनायें कुर्बानी का पर्व बकरीद

नोवामुंडी : कुर्बानी का त्योहार बकरीद आपसी भाईचारे व सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनायें. ये अल्लाह के प्रति प्रेम, त्याग व बलिदान का प्रतीक है. उक्त बातें बीडीओ समरेश भंडारी ने सोमवार को बकरीद के अवसर पर आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही. इसके साथ ही उन्होंने सामाजिक समरसता भंग करनेवाले […]

नोवामुंडी : कुर्बानी का त्योहार बकरीद आपसी भाईचारे व सांप्रदायिक सौहार्द के साथ मनायें. ये अल्लाह के प्रति प्रेम, त्याग व बलिदान का प्रतीक है. उक्त बातें बीडीओ समरेश भंडारी ने सोमवार को बकरीद के अवसर पर आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही. इसके साथ ही उन्होंने सामाजिक समरसता भंग करनेवाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी. उन्होंने साइबर क्राइम पर काबू पाने के लिए लोगों को सचेत रहने की सलाह देते हुए कहा कि वाट्सएप्प पर किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला कोई पोस्ट मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की सलाह दी.

उन्होंने कहा कि जांच कर इसके लिए दोषी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि नोवामुंडी की जनता अमन पसंद है व भाईचारगी के साथ रहती आयी है. इस मौके पर इंस्पेक्टर बृजालाल राम, एसआइ हेमन राम, समाजसेवी साधु सिंह, मुन्ना खान, मो ख्वाजा, सुहैल अामद, जुनू घोष, मंडल भाजपाध्यक्ष अशोक पान, गोपीनाथ पान, फिरोज,अंजुमन मुसलमीन कमेटी के सचिव बबलू खान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें