चक्रधरपुर : महिला ने गीतांजलि एक्सप्रेस के टॉयलेट में दिया बच्चे को जन्म

चक्रधरपुर : बकरीद मनाने मुंबई से खड़गपुर जा रही मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल) निवासी नूरजहां (23) ने सोमवार को गीतांजलि एक्सप्रेस के टॉयलेट में बच्चे को जन्म दिया. टॉयलेट में अचानक प्रसव पीड़ा हुई और उसने किसी तरह शिशु को टॉयलेट के पैन में जाने से बचा लिया. नूरजहां के मुताबिक नवजात के रोने की आवाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2018 8:39 AM
चक्रधरपुर : बकरीद मनाने मुंबई से खड़गपुर जा रही मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल) निवासी नूरजहां (23) ने सोमवार को गीतांजलि एक्सप्रेस के टॉयलेट में बच्चे को जन्म दिया. टॉयलेट में अचानक प्रसव पीड़ा हुई और उसने किसी तरह शिशु को टॉयलेट के पैन में जाने से बचा लिया.
नूरजहां के मुताबिक नवजात के रोने की आवाज नहीं आयी, जिस कारण उसे प्रसव होने का तुरंत पता भी नहीं चला. ट्रेन के चक्रधरपुर पहुंचने पर मां और शिशु को उतारा गया और उपचार के लिए रेलवे अस्पताल भेज दिया गया. पति मिठू खान ने कहा कि उसकी पत्नी ने प्रसव तिथि के एक दिन पहले शिशु को जन्म दिया है. हालांकि उन्होंने भी माना कि ऐसी स्थिति में सफर नहीं करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version