आज घाटशिला पहुंचेगा पूर्व पीएम अटल बिहारी का अस्थि कलश

घाटशिला : घाटशिला के माझी परगना महाल भवन में 24 अगस्त को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश पहुंचेगा. यहां से अस्थि कलश यात्रा निकलेगी. इसमें सांसद विद्युत वरण महतो, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, विधायक लक्ष्मण टुडू, सर्वदलीय सभा के प्रभारी मनोज सिंह, पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2018 4:07 AM

घाटशिला : घाटशिला के माझी परगना महाल भवन में 24 अगस्त को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश पहुंचेगा. यहां से अस्थि कलश यात्रा निकलेगी. इसमें सांसद विद्युत वरण महतो, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, विधायक लक्ष्मण टुडू, सर्वदलीय सभा के प्रभारी मनोज सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी समेत कोल्हान प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता उपस्थित होंगे. श्रद्धांजलि सभा के बाद अस्थि कलश के साथ जुलूस निकलेगा और मऊभंडार सुवर्ण रेखा नदी में विसर्जित की जायेगी.

28 अगस्त को होगी सर्वदलीय सभा
मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए सर्वदलीय सभा 28 अगस्त को आयोजित होगी. यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष सरोज महापात्र ने दी. ग्रामीण जिला के सभी मंडलों में 27 अगस्त को श्रद्धांजलि सभा होगी.
सर्वदलीय समारोह आज
डुमरिया. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में 27 अगस्त को डुमरिया बस स्टैंड में सर्वदलीय समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी भाजपा प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार पंडा ने दी है.

Next Article

Exit mobile version