प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की नियुक्ति जरूरी
वरिष्ठ नागरिकों की सभा में शामिल हुए डॉ गोस्वामीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी […]
वरिष्ठ नागरिकों की सभा में शामिल हुए डॉ गोस्वामी
मानुषमुड़िया हाई स्कूल को मिले प्लस टू का दर्जा
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के मानुषमुड़िया फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में मंगलवार को क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों की एक सभा हुई. सभा में पूर्व प्रदेश भाजपाध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी शामिल हुए. मौके पर डॉ गोस्वामी ने वरिष्ठ नागरिकों से क्षेत्र का विकास कैसे हो का सुझाव मांगा. सभी ने सुझाव भी दिये. सभा में मानुषमुड़िया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की नियुक्ति करने की मांग की. सभी ने मानुषमुडि़या उच्च विद्यालय में प्लस टू की पढ़ाई शुरू कराने, लिफ्ट एरीगेशन शुरु करने, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने और वृद्धा, विधवा पेंशन के लाभुकों को उनके अधिकार दिलाने का सुझाव दिया.
सभा में डॉ गोस्वामी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग से क्षेत्र का विकास किया जा सकता है. आप सभी शिक्षित और अनुभवी हैं.
विकास के लिए आप सभी का सुझाव महत्वपूर्ण है. डॉ गोस्वामी ने वरिष्ठ नागरिकों को आश्वस्त किया कि उनके सुझावों को सरकार और प्रशासन के समक्ष रखेंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों के सहयोग से सरकारी योजनाएं घर-घर पहुंच सकता है. डॉ गोस्वामी ने वरिष्ठ नागरिकों से आग्रह किया कि मानुषमुड़िया के विकास की योजना बनायें. सभा में अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में समाजसेवी मिहिर कुमार साधु, निखिल रंजन भोल, रामनाथ सिंह, शशांक शोकर बारिक, अरधेंदु शेखर दास, शंभूनाथ भोल, शिवचरण राणा, मोहनलाल भोल, चंचल भोल, तापस कुमार भोल, सतीश चंद्र भोल, राजा भोल, देवदास पंडा, निखिल रंजन बेरा, शीतल प्रसाद दास, शिव शंकर बाला, उप मुखिया तरूण कुमार दास समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
पूर्वी सिंहभूम के ग्राम प्रधानों को नहीं मिलता मानदेय, दिलायें