बहरागोड़ा. बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के जामसोला में एनएच-49 पर बने चेकपोस्ट पर शनिवार की सुबह पुलिस ने चार वाहनों से 12,49,850 रुपये नकद जब्त किया. चारों वाहनों में सवार लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. वे रुपयों का हिसाब और संबंधित कागजात नहीं दिखा पाये. पुलिस ने रुपये जब्त कर जांच शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड- ओडिशा सीमा को जोड़ने वाले तमाम मुख्य मार्गों पर चेकपोस्ट बनाया गया है. यहां 24 घंटे वाहनों की जांच की जा रही है. जांच के दौरान पूर्व मेदिनीपुर के भोगपुर निवासी सुब्रत प्रमाणिक से 3,20,050 रुपये, पांशकुड़ा निवासी एसके जहांगीर अली से 5,98,000 रुपये, चिलका निवासी एसके सजहान अली से 2,74,000 रुपये, कांचरापाड़ा निवासी अमिताभ चक्रवर्ती से 57,800 रुपये जब्त किये गये. सभी अपने घरेलू काम को लेकर पैसा लेकर ओडिशा की ओर जा रहे थे. पैसे से संबंधित किसी प्रकार के कागजात नहीं दिखा सके.
चेक पोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी अभिजीत बेरा ने बताया कि अलग-अलग चार वाहनों से 12,49,850 रुपये बरामद किये गये हैं. चेकपोस्ट से अब तक लगभग 23,50,000 रुपये जब्त किये गये हैं. इसे सरकारी खजाना में रखा गया है. मौके पुलिस अधिकारी व सशस्त्र बल उपस्थित थे.केशरपुर चेकनाका पर अबतक 16.32 लाख जब्त, व्यापारी हो रहे परेशान
गालूडीह. विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड- पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर केशरपुर में चेकपोस्ट बना है. यहां 24 घंटे गहन जांच हो रही है. अबतक पुलिस ने 16 लाख 32 हजार 700 रुपये जब्त किया है. गालूडीह से नरसिंहपुर होते हुए उक्त सड़क बंगाल के बांदवान जाती है. इस मार्ग से दोनों राज्यों के लोग और सब्जी, मुर्गी, बकरी, आलू-प्याज आदि के व्यापारी आना जाना करते हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार 12 अंतर्राज्यीय और छह अंतर जिला प्रवेश मार्ग व जमशेदपुर शहर में चिह्नित स्थानों पर चेकनाका बनाये गये हैं. वाहन चेकिंग के कारण मुर्गी, बकरी, सब्जी, छेना, साबुन, तेल, कपड़ा आदि व्यापारियों की समस्याएं बढ़ गयी हैं. व्यापारियों का कहना है कि वे नगद पैसों से व्यापार करते हैं. चेकनाका पर पैसे जब्त होने से व्यापार पर बुरा असर पड़ रहा है.केशरपुर चेक पोस्ट से जब्त रुपये
17 अक्तूबर : 4 लाख 76 हजार19 अक्तूबर : 94 हजार 90022 अक्तूबर : 1 लाख 6 हजार22 अक्तूबर : 5 लाख 56 हजार
28 अक्तूबर : 3 लाख 45 हजार30 अक्तूबर : 54 हजार 800डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है