81 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी विस चुनाव : प्रदीप बलमुचु

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा क्षेत्र के पांच पंचायत आसना, काड़ाडुबा, भादुआ, बड़ाजुड़ी और बांकी के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की गुरुवार को गंधनिया मवि परिसर में बैठक मोनो सामत की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु उपस्थित थे. श्री बलमुचु ने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव परिणाम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2014 6:28 AM

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के दामपाड़ा क्षेत्र के पांच पंचायत आसना, काड़ाडुबा, भादुआ, बड़ाजुड़ी और बांकी के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की गुरुवार को गंधनिया मवि परिसर में बैठक मोनो सामत की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु उपस्थित थे.

श्री बलमुचु ने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर मायूस नहीं होने का आह्वान करते हुए विस चुनाव की तैयारी में जुट जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव में विकास के मुद्दे गौण हो गये. उन्होंने कहा कि विस चुनाव में कांग्रेस झारखंड के सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. झारखंड में कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनी, तो राज्य का विकास होगा. 14 साल में अधिक समय तक राज्य की सत्ता में भाजपा रही. विकास क्या हुआ आप को पता है, यह जनता तक पहुंचायें.

कार्यकर्ता अभी से तैयारी में जुट जायें. केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है, परंतु महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी को लेकर आशा पूरी होगी यह वक्त बतायेगा. डीजल के दाम फिर बढ़ गये. बैठक में श्री बलमुचु ने कार्यकर्ताओं की बातें भी सुनी और कई सुझाव भी दिये. संगठन को मजबूत कर कमेटी विस्तार करने पर भी जोर दिया गया. बैठक का संचालन प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जलन टुडू ने किया. बैठक में काल्टू चक्रवर्ती, सत्यजीत कुंडू, दुर्गा चरण मुमरू, ठाकुर मार्डी, मोहन महंती, शशी मानकी, मंगल मांझी, मंगल किस्कू, मनसा राम पातर, जितेन, कालाचांद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version