1.10 लाख हेक्टेयर में होगी धान की खेती : डीएओ

दारीसाई में खरीफ फसल पर कार्यशाला गालूडीह : दारीसाई कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में गुरूवार को जिला कृषि विभाग द्वारा जिला स्तरीय खरीफ फसल 2014-15 पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुआ. कार्यशाला में जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि जिले में इस वर्ष धान की खेती 1.10 लाख हेक्टेयर में जमीन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2014 5:43 AM

दारीसाई में खरीफ फसल पर कार्यशाला

गालूडीह : दारीसाई कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में गुरूवार को जिला कृषि विभाग द्वारा जिला स्तरीय खरीफ फसल 2014-15 पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुआ. कार्यशाला में जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि जिले में इस वर्ष धान की खेती 1.10 लाख हेक्टेयर में जमीन पर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. किसानों के सहयोग से इस लक्ष्य को पूरा करेंगे. उन्होंने किसानों से कहा कि मौसम विभाग आगाह कर रहा है कि इस बार मॉनसून दगा देगा.

अनुपात से कम वर्षा होगी, इसलिए किसान कम अवधि वाले धान के किस्मों का चारा डालें. इससे कम समय में अच्छी उपज होगी. लक्ष्य भी पूरा होगा और उत्पादन भी बेहतर होगा. उन्होंने किसानों से कहा खरीफ में धान के अलावा दलहन, तेलहन, मक्का, कुल्थी, अदरक, सोयाबीन, अरहर, हल्दी आदि की भी किसान खेती करें. कार्यशाला में जेडआरएस के सह निदेशक डॉ जिबरा टोप्पो, केबीके की कार्यक्रम समन्वयक डॉ आरती वीणा एक्का, कृषि वैज्ञानिक मनोज मिश्र, देवाशीष महतो, डॉ झा, शंभु शरण ने संबोधित किया और किसानों को तकनीकी जानकारियां दी. कार्यशाला में जिले भर के सभी प्रखंडों के बीएओ, बीटीएम और एसएमएस समेत अनेक किसान उपस्थित थे.

‘किसानों को लाभ मिले’

कार्यशाला में जिला परिषद की चेयरमैन सोनिया सामंत ने कहा कि किसानों को समय पर सभी सुविधाएं और लाभ मिले, तो बेहतर कृषि होगी. उन्होंने कहा कि कृषि पर ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था टिकी है. जिस वर्ष खेती अच्छी होती लोग खुशहाल रहते हैं. नहीं हुई, तो मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version