घाटशिला : ट्रैक पर बैठे लोग, 20 ट्रेनें रद्द, कई जहां-तहां खड़ी रहीं, यात्री परेशान
बंगाल में भारत जाकात मांझी परगना महाल का रेल चक्का जाम जमशेदपुर/घाटशिला : आदिवासी संगठनों ने सोमवार को खड़गपुर रेल मंडल के खेमाशुली समेत करीब आधा दर्जन स्टेशनों पर अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम कर दिया. इससे हावड़ा-मुंबई मार्ग से गुजरने वाली एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर और लाइन पर जहां-तहां खड़ी रहीं. इस […]
बंगाल में भारत जाकात मांझी परगना महाल का रेल चक्का जाम
जमशेदपुर/घाटशिला : आदिवासी संगठनों ने सोमवार को खड़गपुर रेल मंडल के खेमाशुली समेत करीब आधा दर्जन स्टेशनों पर अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम कर दिया. इससे हावड़ा-मुंबई मार्ग से गुजरने वाली एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर और लाइन पर जहां-तहां खड़ी रहीं. इस कारण 20 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा, जबकि एक ट्रेन के समय में बदलाव किया गया.
बंगाल के सरकारी स्कूलों में ओलचिकी लिपि पढ़ाने तथा झारखंड की तर्ज पर सीएनटी-एसपीटी एक्ट लागू करने समेत छह सूत्री मांगों को लेकर आदिवासी समाज के लोग आंदोलन कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक आंदोलनकारी रेल लाइन पर डटे हुए थे. उन्हें समझाने का प्रयास जारी था.
सुबह करीब छह बजे खेमाशुली के पास भारत जाकात मांझी परगना महाल के बैनर तले परंपरागत हथियारों से लैस होकर लोगों ने रेल चक्का जाम कर आंदोलन की शुरुआत की.
हजारों की संख्या में ढोल-नगाड़े के साथ आदिवासी समुदाय के लोगों ने ट्रैक के साथ-साथ खेमाशुली के पास एनएच-6 को भी जाम कर दिया. लगभग एक साथ बालीचक्र, बेनापुर (खड़गपुर-भुवनेश्वर रेल मार्ग), मिदनापुर स्टेशन (खड़गपुर-मिदनापुर रेल मार्ग), सालबनी (आद्रा-आसनसोल मार्ग) और नेगुड़सीनी (ओडिशा मार्ग) पर भी रेल चक्का जाम कर दिया गया.
आदिवासी संगठनों के लोग रेल पटरी पर बैठ गये, जिसके कारण ट्रेन परिचालन पर भारी असर पड़ा है. अचानक परिचालन बंद होने से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. यात्रियों ने कई जगहों पर हंगामा किया.
संजय घोष, दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य
जनसंपर्क अधिकारी
हावड़ा-हटिया समेत ये ट्रेनें रद्द की गयी
हावड़ा-हटिया क्रिया योग एक्सप्रेस
हावड़ा-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस
शालीमार भंजपुर एक्सप्रेस
हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस
हावड़ा-भुवनेश्वर जनशताब्दी एक्सप्रेस भी हैं
अरण्यक एक्सप्रेस
झाड़ग्राम-पुरुलिया एक्सप्रेस
लालमति एक्सप्रेस
राज्यरानी एक्सप्रेस
खड़गपुर-हटिया पैसेंजर
खड़गपुर-टाटानगर पैसेंजर
खड़गपुर-झाड़ग्राम पैसेंजर
सांतरागाछी-झाड़ग्राम मेमू
खड़गपुर-भद्रक पैसेंजर
हावड़ा- टाटा स्टील एक्सप्रेस
हावड़ा- मुंबई दुरंतों एक्सप्रेस
हावड़ा -अहमदाबाद एक्सप्रेस
काेलकाता-मुंबई कुर्ला
सांतरागाछी-चेन्नई सेंट्रल अंत्योदय एक्स
राजधानी का बदला मार्ग
भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 22823 का मार्ग बदल दिया गया. ट्रेन भुवनेश्वर से कटक, भद्रक, बालासोर, हिजली होते हुए चार घंटे विलंब से टाटानगर पहुंची. वहीं, हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से हावड़ा से खुली. संतरागाछी में चार घंटे से ज्यादा समय तक रुकी रही.