गालूडीह : मिट्टी खनन की परमिट, गायब कर दिया गया पहाड़, होगी जांच

लकड़ाडुंगरी पहाड़ पर खनन बंद करने का आदेश गालूडीह : गालूडीह के पास एनएच 33 से सटे लकड़ाडुंगरी नामक पहाड़ के करीब 9-10 एकड़ क्षेत्र में जिला खनन विभाग ने फोरलेन का काम कर रही दिलीप बिल्डकॉन ठेका कंपनी को मिट्टी खनन की परमिट दी थी. लेकिन अब लकड़ाडुंगरी पहाड़ आधा से अधिक गायब हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2018 8:44 AM
लकड़ाडुंगरी पहाड़ पर खनन बंद करने का आदेश
गालूडीह : गालूडीह के पास एनएच 33 से सटे लकड़ाडुंगरी नामक पहाड़ के करीब 9-10 एकड़ क्षेत्र में जिला खनन विभाग ने फोरलेन का काम कर रही दिलीप बिल्डकॉन ठेका कंपनी को मिट्टी खनन की परमिट दी थी. लेकिन अब लकड़ाडुंगरी पहाड़ आधा से अधिक गायब हो गया है. मिट्टी की परमिट पर पहाड़ के पत्थर गायब होने की सूचना पर जिला खनन पदाधिकारी नदीम शफी और खनन इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने लकड़ाडुंगरी आकर खनन क्षेत्र की जांच की. जिला खनन विभाग ने पत्थरों का स्टॉक कम पाया. इतना ही नहीं यहां अवैध तरीके से खनन किये गये पत्थरों को अन्यत्र टपाने की रिपोर्ट भी विभाग को मिली.
खनन विभाग ने खनन स्थल के पास से ही दो ट्रैक्टरों को पत्थर लादते पकड़ा भी था, जिसे बाद में जुर्माना वसूली कर छोड़ दिया गया. खनन विभाग ने जांच में पाया कि लकड़ाडुंगरी के पास खनन किये गये पत्थरों को जादूगोड़ा तथा घाटशिला के आस खपाया जा रहा है. इस कार्य में कई पत्थर माफिया जुटे हैं.
दिलीप बिल्डकॉन से स्पष्टीकरण : जिला खनन पदाधिकारी नदीम शफी ने बताया कि पत्थरों को गायब होने के मामले में दिलीप बिल्डीकॉन से स्पष्टीकरण मांगा गया है. श्री शफी ने कहा कि जांच की जा रही है. जांच होने तक लकड़ाडुंगरी में खनन कार्य बंद रखने का आदेश दिलीप बिल्डकॉन को दिया गया है. खनन विभाग के आदेश के बाद से ठेका कंपनी ने खनन कार्य बंद कर दिया है.