ट्रक ने मारा धक्का, जीजा की मौत व साला घायल
एनएच-33 स्थित बालीगुमा के पास घाटशिला की ओर से आ रही दस चक्का ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार विकास कुमार राय की मौत हो गयी. जबकि स्कूटी की पीछे की सीट पर बैठा उनका साला धीरेण कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना में धीरेण के दोनों पैर बुरी तरह […]
एनएच-33 स्थित बालीगुमा के पास घाटशिला की ओर से आ रही दस चक्का ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार विकास कुमार राय की मौत हो गयी. जबकि स्कूटी की पीछे की सीट पर बैठा उनका साला धीरेण कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना में धीरेण के दोनों पैर बुरी तरह कुचल गये हैं.
घटना गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे की है. मृतक विकास कुमार राय शंकोसाई के अविनाश नगर स्थित लक्ष्मी निवास में रहते थे. विकास की साली वीणा सिंह ने बताया कि विकास राय सैमसंग कंपनी में काम करते थे. पिछले दो वर्ष से वह मानगो में रह रहे थे. गुरुवार को वह मोबाइल कंपनी के काम से घाटशिला गये थे.