झारखंड की बेटी परी सिंह आज बनेगी एक दिन के लिए ऑस्ट्रेलिया की राजदूत

पटमदा की परी सिंह इंटरनेशनल ऑफ गर्ल्स डे के मौके पर गुरुवार को राजधानी दिल्ली में एक दिन के लिए आस्ट्रेलिया के राजदूत का प्रभार संभालेंगी. परी देश के चयनित उन 16 लड़कियों में से एक हैं, जिन्होंने तीन दिनों के प्रशिक्षण के दौरान इस पद के लिए अपना स्थान बनाने में सफल रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2018 5:35 AM
पटमदा की परी सिंह इंटरनेशनल ऑफ गर्ल्स डे के मौके पर गुरुवार को राजधानी दिल्ली में एक दिन के लिए आस्ट्रेलिया के राजदूत का प्रभार संभालेंगी. परी देश के चयनित उन 16 लड़कियों में से एक हैं, जिन्होंने तीन दिनों के प्रशिक्षण के दौरान इस पद के लिए अपना स्थान बनाने में सफल रही है.
इससे पूर्व परी सिंह समेत सभी 16 लड़कियों को 8 से 10 अक्तूबर तक दिल्ली में प्लान इंडिया संस्था की ओर से प्रशिक्षण दिया गया. परी सिंह का चयन प्लान इंडिया, नव भारत जागृति केंद्र और यूनिसेफ के सहयोग से संभव कार्यक्रम के तहत किया गया है. परी को वर्ष 2017 में तत्कालीन बीडीओ सच्चिदानंद महतो के कार्यकाल में एक दिन के लिए पटमदा प्रखंड की बीडीओ बनाया गया था.