जादूगोड़ा : क्रेन की चपेट में आने से बच्चे की मौत, लोगों ने की सड़क जाम, सीओ और पुलिस को भी बनाया बंधक

जादूगोड़ा-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर बांधडीह में क्रेन की चपेट में आकर पांच वर्षीय बच्चे उदय की मौत हो जाने के बाद गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर दी. बाद में जाम हटवाने गयी पुलिस और पोटका के सीओ को भी लोगों ने बंधक बना लिया. लोगों का कहना था कि जब तक क्रेन का मालिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2018 9:13 AM

जादूगोड़ा-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर बांधडीह में क्रेन की चपेट में आकर पांच वर्षीय बच्चे उदय की मौत हो जाने के बाद गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर दी.

बाद में जाम हटवाने गयी पुलिस और पोटका के सीओ को भी लोगों ने बंधक बना लिया. लोगों का कहना था कि जब तक क्रेन का मालिक आकर मुआवजा नहीं देगा, तब तक किसी अधिकारी को जाने नहीं दिया जायेगा. मृतक उदय मंडल इसी गांव का रहनेवाला था और हाथीबिंदा निवासी ब्रहमपदो मंडल का इकलौता पुत्र था. लोगों ने क्रेन के चालक अरविंद कुमार सिंह को बांध कर बुरी तरीके से पिटा. उसे अधमरा हालत में पुलिस ने ग्रामीणों से छुड़ा कर इलाज के लिए जादूगोड़ा अस्पताल में भरती कराया.

Next Article

Exit mobile version