मुसाबनी : 200 रुपये के 10 जाली नोट के धराया
मुसाबनी : मुसाबनी में धनतेरश के मौके पर जाली नोट चलाने के आरोप में मुखिया प्रधान सोरेन ने एक अज्ञात युवक को पकड़ा है. युवक को मुखिया ने पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. थाना क्षेत्र के ताजमहल होटल के पास कार्तिक नामक युवक की अंडा दुकान से जाली […]
मुसाबनी : मुसाबनी में धनतेरश के मौके पर जाली नोट चलाने के आरोप में मुखिया प्रधान सोरेन ने एक अज्ञात युवक को पकड़ा है. युवक को मुखिया ने पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. थाना क्षेत्र के ताजमहल होटल के पास कार्तिक नामक युवक की अंडा दुकान से जाली नोट लेकर अंडा खरीदने गये युवक को मुखिया प्रधान सोरेन ने देख लिया. उसके पास से 200 रुपयों के 10 जाली बरामद किया गया है. पुलिस थाना लाकर युवक से पूछताछ कर रही है.