13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला : 150 एकड़ में बनेगा धालभूमगढ़ एयरपोर्ट

धालभूमगढ़/घाटशिला : एयरपोर्ट अथॉरिटी अॉफ इंडिया (एएआइ) के डीजीएम (आर्किटेक्ट) शांतनु फालनीकर एवं एजीएम अरविंद कुमार ने शुक्रवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ धालभूमगढ़ के पूरब-पश्चिम रनवे का निरीक्षण किया और नक्शा देखा. साथ ही एएआइ के पदाधिकारियों ने अंचलाधिकारी अौर अंचल कर्मियों को रनवे की लंबाई 2180 मीटर अौर चौड़ाई 250 मीटर बनाने का […]

धालभूमगढ़/घाटशिला : एयरपोर्ट अथॉरिटी अॉफ इंडिया (एएआइ) के डीजीएम (आर्किटेक्ट) शांतनु फालनीकर एवं एजीएम अरविंद कुमार ने शुक्रवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ धालभूमगढ़ के पूरब-पश्चिम रनवे का निरीक्षण किया और नक्शा देखा. साथ ही एएआइ के पदाधिकारियों ने अंचलाधिकारी अौर अंचल कर्मियों को रनवे की लंबाई 2180 मीटर अौर चौड़ाई 250 मीटर बनाने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद एएआइ के पदाधिकारियों ने मऊभंडार आइसीसी के निदेशक बंगला में सांसद विद्युत वरण महतो के साथ बैठक कर जल्द एयरपोर्ट शुरू करने को लेकर चर्चा की.

वहीं जमशेदपुर लौटने पर एएआइ के पदाधिकारियों ने अपर उपायुक्त एसके सिन्हा के साथ-साथ उपायुक्त अमित कुमार से भी भेंट की और निरीक्षण में सामने आयी बातों की जानकारी देते हुए 150 एकड़ का प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर भेजने को कहा. एएआइ के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रशासन द्वारा एयरपोर्ट का जो नक्शा तैयार किया गया है, उस नक्शे की मार्किंग बिंदु को वे लोग चेक करने आये हैं. इस मौके पर घाटशिला के एसडीअो अमर कुमार, सीअो प्रीति सिन्हा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सह डीटीअो दिनेश कुमार रंजन, सर्वेयर गौतम हाजरा, प्रभारी अंचल निरीक्षक लालजी राम, धालभूमगढ़ थाना प्रभारी अर्जुन राम आदि मौजूद थे.

जमीन अधिग्रहण की नहीं पड़ेगी आवश्यकता

निरीक्षण के दौरान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी दिनेश कुमार रंजन ने बताया कि सरकार के पास उपलब्ध भूमि में किस प्रकार एयरपोर्ट का निर्माण किया जा सकता है, इसकी संभावना तलाशी जा रही है. नये सिरे से 150 एकड़ भूमि पर एयरपोर्ट निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया जायेगा. प्रस्ताव के अनुसार रनवे की लंबाई पूरब से पश्चिम में 2180 मीटर तथा चौड़ाई (उत्तर से दक्षिण) में 250 मीटर रहेगा. प्रशासनिक भवन (कार्यालय) के लिए 15 गुणा 15 मीटर जमीन का उपयोग किया जायेगा. वहीं 150 एकड़ जमीन पर एयरपोर्ट का प्रस्ताव तैयार करने पर भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं रहेगी. वहीं पूरब-पश्चिम रनवे के मध्य बिंदु से दोनों अोर 150 मीटर तक पेड़ों को चिह्नित किया जा रहा है अौर अनुमानत: तीन हजार पेड़ों को चिह्नित कर कटाई-छंटाई का काम जारी है.

शीतकालीन सत्र में उड्डयन मंत्री से बात करेंगे : सांसद

निरीक्षण के बाद एएआइ के पदाधिकारियों ने सांसद से कहा कि एयरपोर्ट के लिए 150 एकड़ का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, ताकि 72 से 80 सीटर विमान की उड़ान शुरू हो सके. सांसद ने कहा कि एयरपोर्ट निर्माण के लिए जो भी दिक्कतें आ रही है, इसको लेकर 11 दिसंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतलकालीन सत्र में उड्डयन मंत्री से बात करेंगे, ताकि एयरपोर्ट अथॉरिटी अॉफ इंडिया अौर राज्य सरकार के बीच एमअोयू हो सके अौर दिसंबर या जनवरी 2019 के प्रथम सप्ताह तक एयरपोर्ट का भूमि पूजन करा कर एयरपोर्ट का काम शुरू कराया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें