स्कूल का ताला नहीं खुलने केमामले की जांच
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ के महुलीशोल उत्क्रमित उच्च विद्यालय का बीइइओ बीएल पात्र ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सोमवार को स्कूल का ताला नहीं खुला था. इसके कारण छात्रएं पेड़ के नीचे बैठ कर पढ़ रही थीं. मंगलवार को भी विद्यालय का ताला नहीं खुला था और विद्यार्थी पेड़ के नीचे बैठे थे. उन्होंने […]
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ के महुलीशोल उत्क्रमित उच्च विद्यालय का बीइइओ बीएल पात्र ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सोमवार को स्कूल का ताला नहीं खुला था. इसके कारण छात्रएं पेड़ के नीचे बैठ कर पढ़ रही थीं. मंगलवार को भी विद्यालय का ताला नहीं खुला था और विद्यार्थी पेड़ के नीचे बैठे थे. उन्होंने कहा कि कक्षा की चाभी मंगायी गयी और विद्यार्थियों को कक्षा में बैठाया गया.
उन्होंने कहा कि पठन-पाठन के साथ समझौता नहीं होगा. बुधवार से कक्षा नवम और अगले सोमवार से पहली से नौंवीं तक की कक्षाएं सुचारु रूप से चलेंगी. स्कूल में पदस्थापित शिक्षक विद्यालय में उपस्थित होंगे. स्कूल की जो भी समस्याएं हैं. उसका निपटारा किया जायेगा. शिक्षकों को सुधरने का एक मौका देंगे. शिक्षक अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं लाते हैं, तो नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी. निरीक्षण के दौरान मुखिया विक्रम टुडू, रसराज काहिली, डा बरुण साव, अशोक सेन, दिलीप साव, रंजीत साव, शंभु उस्ताद, भरत साव, कल्याण उस्ताद उपस्थित थे.