एआइडीएसओ ने केयू के दस्तावेज फूंके

घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में मंगलवार को कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी को बंद करने और बीएड शुल्क में वृद्धि करने के खिलाफ में एआइडीएसओ ने विश्वविद्यालय का दस्तावेज फूंका और प्राचार्य से भेंट कर बेसिक कोर्स को खत्म नहीं करने और बीएड शुल्क में वृद्धि वापस लेने की मांग की. बुधवार को डीएसओ का एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2014 7:54 AM

घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में मंगलवार को कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा बीएससी को बंद करने और बीएड शुल्क में वृद्धि करने के खिलाफ में एआइडीएसओ ने विश्वविद्यालय का दस्तावेज फूंका और प्राचार्य से भेंट कर बेसिक कोर्स को खत्म नहीं करने और बीएड शुल्क में वृद्धि वापस लेने की मांग की. बुधवार को डीएसओ का एक प्रतिनिधिमंडल केयू के कुलपति से मिलेगा.

कहा गया कि बेसिक कोर्स विद्यार्थियों का कैरियर बनाता है. कई तरह के ज्ञान- विज्ञान की जानकारी देता है. इसका एआइडीएसओ विरोध करता है. बीएड शुल्क में वृद्धि भी छात्र हित के विरुद्ध लिया गया निर्णय है. मौके पर युधिष्ठिर कुमार, सुशील, असित, जय महतो, संतोष, रमेश, डोमन, कार्तिक, सैलाब, चंद्रशेखर, आदिल, लक्ष्मी, रिंकी, कन्हाई बारीक, आशा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version