घाटशिला : घर के बगीचे से शिक्षक की पत्नी की अधजली अर्द्ध नग्न लाश बरामद, दहेज के लिए हत्या की आशंका

घाटशिला थाना क्षेत्र के लालडीह में मंगलवार को अर्पणा सिंह उर्फ संजू (35) की अधजली अर्द्धनग्न लाश पुलिस ने घर के बगीचे से बरामद की. अर्पणा सिंह शिक्षक राजू सिंह की पत्नी थी. जहां पर शव पड़ा है. वहां के अगल-बगल का घास और पत्ते भी नहीं जले थे. पुलिस ने कहा कि अर्पणा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2018 8:45 AM

घाटशिला थाना क्षेत्र के लालडीह में मंगलवार को अर्पणा सिंह उर्फ संजू (35) की अधजली अर्द्धनग्न लाश पुलिस ने घर के बगीचे से बरामद की. अर्पणा सिंह शिक्षक राजू सिंह की पत्नी थी. जहां पर शव पड़ा है. वहां के अगल-बगल का घास और पत्ते भी नहीं जले थे. पुलिस ने कहा कि अर्पणा के शरीर जितना दूर तक कपड़ा था. वह भाग जल गया. जहां पर कपड़ा नहीं था. शरीर का वह भाग बच गया. मामले की जांच में पुलिस जुटी है. पुलिस ने पूछताछ के लिए शिक्षक राजू सिंह, कमल सिंह की दूसरी पत्नी सोनी सिंह और पड़ोसी को थाना में रखा है.

पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि मंगलवार की भोर में बगीचे में अर्पणा सिंह की जला कर हत्या कर दी गयी. डेहरी ऑनसोन के रामबिलास सिंह की पुत्री थी अर्पणा सिंह. पति पर दहेज मांगने की शिकायत भी दर्ज करायी जा चुकी थी.

Next Article

Exit mobile version