कुड़ू : हथियारबंद अपराधियों ने मजदूरों को पीटा, काम ठप
कुड़ू प्रखंड की सलगी पंचायत के सलगी लालूटोली में बन रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में लगे मजदूरों की सोमवार रात पीएलएफआइ के नाम पर आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने जम कर पिटाई की. इस घटना में एक मजदूर का माथा फट गया, जबकि कई मजदूरों को अंदरूनी चोंटे आयी हैं. घटना के बाद […]
कुड़ू प्रखंड की सलगी पंचायत के सलगी लालूटोली में बन रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण में लगे मजदूरों की सोमवार रात पीएलएफआइ के नाम पर आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने जम कर पिटाई की. इस घटना में एक मजदूर का माथा फट गया, जबकि कई मजदूरों को अंदरूनी चोंटे आयी हैं. घटना के बाद कार्यस्थल पर सन्नाटा पसर गया है. सभी मजदूर भाग गये हैं. काम ठप हो गया है.