दो शिक्षकों के भरोसे पारूलिया मॉडल स्कूल

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की पारूलिया पंचायत स्थित पारूलिया मॉडल हाई स्कूल सिर्फ दो शिक्षकों के भरोसे चल रहा है. इससे शिक्षा पर प्रतिकूल असर पर रहा है. इस स्कूल की कक्षा नवम तथा 10 में 256 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. विषयवार पढ़ाई नहीं हो पाती है. शिक्षा में सुधार के लिए स्कूल में सेवानिवृत्त शिक्षक ब्रrानंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2014 6:39 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की पारूलिया पंचायत स्थित पारूलिया मॉडल हाई स्कूल सिर्फ दो शिक्षकों के भरोसे चल रहा है. इससे शिक्षा पर प्रतिकूल असर पर रहा है. इस स्कूल की कक्षा नवम तथा 10 में 256 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. विषयवार पढ़ाई नहीं हो पाती है. शिक्षा में सुधार के लिए स्कूल में सेवानिवृत्त शिक्षक ब्रrानंद नायक बांग्ला पढ़ाते हैं.

वहीं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सच्चिदानंद पाल अंगरेजी तथा अशोक कुमार पाल विज्ञान तथा गणित पढ़ाते हैं. उक्त सभी लोग स्कूल में नि:शुल्क पढ़ाते हैं. स्कूल में प्रधानाध्यापक देव नारायण पंडित हैं. एक शिक्षक बादल कुमार साहु प्रतिनियिुक्ति पर हैं. स्कूल में शिक्षकों का सृजित पद प्रधानाध्यापक समेत 11 शिक्षक हैं. शिक्षकों के अभाव में हिंदी तथा सामाजिक विज्ञान की पढ़ाई नहीं होती है. स्कूल में छात्रों के लिए शौचालय भी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version