50 करोड़ हेराफेरी कर भागते धराये
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के नबावकोठी में बुधवार को रात में साईं गायत्री मल्टी स्टेट क्रेडिट को- ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के उपाध्यक्ष और सचिव को भाजपा नेताओं ने उस समय दबोच लिया, जब कंपनी कर्मी मैच्युरिटी होने के बाद भी लोगों को राशि नहीं दे सके और टाल मटोल कर भागने का प्रयास कर […]
घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के नबावकोठी में बुधवार को रात में साईं गायत्री मल्टी स्टेट क्रेडिट को- ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के उपाध्यक्ष और सचिव को भाजपा नेताओं ने उस समय दबोच लिया, जब कंपनी कर्मी मैच्युरिटी होने के बाद भी लोगों को राशि नहीं दे सके और टाल मटोल कर भागने का प्रयास कर रहे थे. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि कंपनी घाटशिला, हाता, राजनगर, बहरागोड़ा के लोगों का 70 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है.
सूचना मिलने पर मिलने पर डीएसपी आरीएफ एकराम वहां पहुंचे और कंपनी की उपाध्यक्ष अवनती पाड़ी और सचिव दुर्गा प्रसाद तिवारी को हिरासत में लेकर थाना लाया. हिरासत में लिये गये लोगों को थाना प्रभारी के जिम्मे सौंप कर कंपनी के दस्तावेज डीएसपी अपने साथ लेते गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. समाचार लिखे जाने तक भाजपा नेता हराधन सिंह, विश्वजीत पंडा, झामुमो नेता सिप्पू शर्मा समेत कंपनी के एजेंट और थाना में कंपनी के उपाध्यक्ष अवनती पाड़ी और सचिव दुर्गा त्रिपाठी से बात करने में जुटे हैं.
किस्त में राशि का भुगतान किया जायेगा: पाड़ी
इधर कंपनी की उपाध्यक्ष अवनती पाड़ी ने कहा कि लोगों की मैच्युरिटी की राशि का भुगतान किस्त में किया जा रहा है. वह कल तक लोगों के मैच्युरिटी की राशि का भुगतान कर देंगे. जानकारी हो कि शांतनु लाहा के चार लाख 17 हजार के बदले कंपनी ने चार लाख का चेक दिया है. उनकी मैच्युरिटी फरवरी 14 में हुई थी. वहीं शर्मिला महतो के सात हजार 800, बैजयंती बारीक की 10 लाख शिखा रानी का एक लाख 30 हजार की राशि मैच्यूरिटी होने के बाद भी नहीं मिली है. कंपनी के चेयरमैन अवनती पाड़ी के पति लक्ष्मी कांत पाड़ी है. कंपनी का मुख्य कार्यालय भद्रक में है. उन्होंने कहा कंपनी चिटिंग बाजी किसी के साथ नहीं की है. चिटिंगबाजी का आरोप लगत है. जिनकी भी राशि कंपनी में जमा है, उन्हें किस्त में राशि का भुगतान किया जा रहा है.
कंपनी में 25 एजेंट कार्यरत हैं : त्रिपाठी
कंपनी के सचिव दुर्गा त्रिपाठी ने कहा कि घाटशिला शाखा में 25 एजेंट कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कंपनी खुलने से पूर्व अनुमंडल प्रशासन को चिट्ठी दी गयी थी. कंपनी का रजिस्ट्रेशन दिल्ली से हुआ है. कंपनी का टर्न ओवर सालाना कितना है, इसकी जानकारी श्री त्रिपाठी ने नहीं दी.