डुमरिया : 18 लाख की सड़क में अनियमितता की शिकायत
डुमरिया : डुमरिया प्रखंड की नुनिया गांव में ग्राम प्रधान रामचंद्र सोरेन के नेतृत्व में बुधवार को विशेष प्रमंडल से 18 लाख की लागत से बनायी जा रही पीसीसी में अनियमितता बरतने की शिकायत को लेकर विरोध जताया. ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि विशेष प्रमंडल के अभियंता केसी द्वारा पीसीसी निर्माण में घटिया किस्म […]
डुमरिया : डुमरिया प्रखंड की नुनिया गांव में ग्राम प्रधान रामचंद्र सोरेन के नेतृत्व में बुधवार को विशेष प्रमंडल से 18 लाख की लागत से बनायी जा रही पीसीसी में अनियमितता बरतने की शिकायत को लेकर विरोध जताया. ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि विशेष प्रमंडल के अभियंता केसी द्वारा पीसीसी निर्माण में घटिया किस्म की गिट्टी का उपयोग हो रहा है. योजना स्थल पर सूचना पट्ट भी नहीं लगाया गया है.
लगभग दो हजार फीट की सड़क बनानी है. ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि इस कार्य में घटिया किस्म के सीमेंट का उपयोग हो रहा है. विरोध जताते समय गुरु चरण बिरूनी, बुकाई मार्डी, नुना मुमरू, दासमत सोरेन, चामटू सोरेन, लक्ष्मण हेंब्रम समेत अनेक ग्रामीण शामिल थे.