Loading election data...

पीएम मोदी की जनसभा के लिए घाटशिला में 125 दंडाधिकारी तैनात, पानी बोतल ले जाने पर भी रोक

पीएम मोदी झारखंड के घाटशिला आ रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर 125 दंडाधिकारी और 2500 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. पानी बोतल ले जाने पर भी रोक है.

By Mithilesh Jha | May 19, 2024 12:23 PM
an image

PM Modi in Ghatshila: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घाटशिला के मऊभंडार में हो रही जनसभा के लिए सुरक्षा की ऐसी व्यवस्था की गई है कि परिंदा भी पर न मार सके. 125 दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं. 2500 जवानों की तैनाती की गई है. पीएम मोदी की जनसभा में पानी का बोतल ले जाने पर भी प्रतिबंध है. जांच के बाद ही कोई भी व्यक्ति सभा स्थल तक जा सकेगा.

पीएम मोदी की जनसभा में हर जोन पर रहेगी पुलिस की नजर

डीआईजी और आईजी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में आने वाले लोगों को आदर के साथ बैठायेंगे. हर जोन के पदाधिकारी इस बात को गंभीरता से लेंगे, ताकि किसी को दिक्कत नहीं हो. जो भी पीएम मोदी की चुनावी सभा में आएंगे, उनकी पूरी तरह से जांच-पड़ताल होगी. उसके बाद ही उन्हें सभास्थल तक आने दिया जाएगा, ताकि किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो.

पानी बोतल समेत अन्य सामान ले जाने पर रोक

पुलिस ने कहा है कि चुनावी सभा में कोई भी व्यक्ति अपने साथ पानी बोतल नहीं ले जा पाएगा. इसके अलावा अन्य सामान ले जाने पर भी रोक रहेगी. हर जोन में टेस्टिंग मशीन लगी है, जहां लोगों की जांच होगी. संदिग्ध सामान मिलने पर उस व्यक्ति को सभास्थल तक नहीं जाने दिया जायेगा. इसके लिए दंडाधिकारी और पुलिस के जवानों को चौकन्ना रहने के लिए कहा गया है.

घाटशिला रेलवे स्टेशन पर तैनात किए गए सुरक्षा बल के जवान

बता दें कि मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, क्योंकि घाटशिला कभी घोर नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्र रहा है. पीएम मोदी की रैली के मद्देनजर शनिवार देर शाम से ही सभी जगहों पर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी. घाटशिला रेलवे स्टेशन से लेकर जगह-जगह जवान तैनात हैं.

हाईवे पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, कई जगह की गई बैरिकेडिंग

हाईवे फूलपाल से लेकर सुरदा तक जवानों की तैनाती की गयी है. कई जगहों पर बेरिकेडिंग की गयी है. सभा में शामिल होने के लिए आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था सभा स्थल से काफी दूर की गई है. दाहीगोड़ा सर्कस मैदान, चुनूडीह मैदान, कारखाना गेट के पीछे ही वाहनों को रोक दिया जायेगा.

पीएम मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को सफल बनाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा के विभिन्न विंग के नेता और कार्यकर्ता कई दिनों से प्रचार कर रहे हैं. निमंत्रण पत्र बांट रहे हैं. सभा में बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशदेपुर पूर्वी और पश्चिमी विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल होंगे.

पीएम मोदी की जनसभा को लेकर दो अस्पताल तैयार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर आपातकालीन चिकित्सा के लिए दो अस्पताल तैयार रखे गए हैं. जमशेदपुर के टीएमएच में 4 बेड तैयार रखने के लिए कहा गया है. उसके लिए चार डॉक्टरों को नियुक्त किया गया है. तत्काल इलाज के लिए मऊभंडार घाटशिला स्थित वर्क हॉस्पिटल एचसीएल को तैयार किया गया है. इसमें 3 डॉक्टरों की नियुक्ति सिविल सर्जन ने की है. यहां डॉ एलेन अभिजीत कुजूर (ऑर्थोपेडिक), डॉ निमेश (जरनल सर्जन, सदर अस्पताल) व डॉ अभिजीत कुमार शर्मा (एनेस्थिसिया, एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर) शामिल हैं. वर्क हॉस्पिटल एचसीएल के भी 4 डॉक्टरों की तैनाती की गई है.

इसे भी पढ़ें

पीएम मोदी के आने से पहले झारखंड में एंटी नक्सल ऑपरेशन, घाटशिला में ऐसी होगी सुरक्षा व्यवस्था

PM Modi in Jharkhand: घाटशिला में पीएम मोदी की सभा कल, एसपीजी ने संभाली सुरक्षा, 7 आइपीएस, 2500 जवान रहेंगे तैनात

PM Modi In Jharkhand: पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- पाकिस्तान को लव लेटर भेजती थी पिछली सरकार

पीएम मोदी आज झारखंड में, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम, 19 IPS समेत इतने अफसर तैनात

रांची में नरेंद्र मोदी पर बरसे कांग्रेस नेता जयराम रमेश, बोले- झूठ की महामारी फैला रहे आउटगोइंग प्रधानमंत्री

Exit mobile version