चुनावी प्रक्रिया को चुनौती देने वालों को दबोचें
चाईबासा : आगामी लोकसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को लेकर मंगलवार की उपायुक्त अरवा राजकमल ने समाहरणालय सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक की. उपायुक्त ने कहा कि इस बार बूथ की संख्या बढ़ायी गयी है. उसी के अनुपात में सेक्टर की संख्या बढ़ी है. पोलिंग पार्टी की सुविधा और सुरक्षा के लिए क्लस्टर […]
चाईबासा : आगामी लोकसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को लेकर मंगलवार की उपायुक्त अरवा राजकमल ने समाहरणालय सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक की. उपायुक्त ने कहा कि इस बार बूथ की संख्या बढ़ायी गयी है. उसी के अनुपात में सेक्टर की संख्या बढ़ी है. पोलिंग पार्टी की सुविधा और सुरक्षा के लिए क्लस्टर प्वाइंट का चयन किया गया है. एक दिन पूर्व पोलिंग पार्टी रवाना होती है. चुनाव का बहिष्कार या किसी को प्रलोभन व चुनाव प्रभावित करने की कोशिश हुई तो कार्रवाई करें. संविधान व चुनाव प्रक्रिया को चुनौती देने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें.