जवान के खाते से 54,900 रुपये की निकासी

घाटशिला : जम्मू में कार्यरत सीमा सुरक्षा बल के 126 बटालियन के जवान चेतन हांसदा के खाते से 24 दिसंबर 2018 को मऊभंडार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा से अज्ञात लोगों ने 27000 रुपये और दिनांक 1 फरवरी 2019 को पेटियम से 28900 रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2019 1:43 AM

घाटशिला : जम्मू में कार्यरत सीमा सुरक्षा बल के 126 बटालियन के जवान चेतन हांसदा के खाते से 24 दिसंबर 2018 को मऊभंडार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा से अज्ञात लोगों ने 27000 रुपये और दिनांक 1 फरवरी 2019 को पेटियम से 28900 रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में श्री हांसदा ने बताया कि वे जम्मू के सुदूरवर्ती क्षेत्र में कार्यरत हैं. बॉर्डर पर डयूटी में था.

मोबाइल पर मैसेज प्राप्त हुआ. जिसके बाद एटीएम को लॉक कराया. एकाउंट संबंधी कार्य के लिए 10 दिन की छुट्टी पर आया तो पुन: एकाउंट से 26 फरवरी 2019 को 26 हजार की राशि पेटियम के माध्यम से ट्रांसफर कर लिया गया. इस संबंध में श्री हांसदा के बयान पर मऊभंडार ओपी में 6 मार्च 2019 को अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है.

Next Article

Exit mobile version