गुजरात की आयरन ट्रायंगल कंपनी को मिला फोरलेन का काम
मधुकोन ठेका कंपनी के आमचुड़िया कैंप में पसरा सन्नाटा गालूडीह : निर्धारित समय पर रांची से महुलिया तक फोरलेन का निर्माण नहीं करने पर एनएचएआइ ने मधुकोन प्रोजेक्ट लि. नामक ठेका कंपनी को टर्मिनेट कर दिया है. अब रांची से महुलिया तक चार भाग में बांट कर फोर लेन निर्माण कार्य के लिए एनएचएआइ ने […]
मधुकोन ठेका कंपनी के आमचुड़िया कैंप में पसरा सन्नाटा
गालूडीह : निर्धारित समय पर रांची से महुलिया तक फोरलेन का निर्माण नहीं करने पर एनएचएआइ ने मधुकोन प्रोजेक्ट लि. नामक ठेका कंपनी को टर्मिनेट कर दिया है. अब रांची से महुलिया तक चार भाग में बांट कर फोर लेन निर्माण कार्य के लिए एनएचएआइ ने टेंडर निकाला है. गुरुवार को इसका शिलान्यास भी कर दिया गया. इधर मधुकोन ठेका कंपनी के आमचुड़िया स्थित कैंप में सन्नाटा पसरा है.
वहीं अब सेहरबेड़ा से महुलिया तक फोरलेन का काम गुजरात की आयरन ट्रायंगल लिमिटेड नामक ठेका कंपनी करेगी. रांची से महुलिया तक चार भाग में फोर लेन बनेगा. जिसमें रांची से रामपुर तक 26.300 किमी 382 करोड़ की लागत से राम कृपाल नामक ठेका कंपनी करेगी. रामपुर से चौका तक 77.300 किमी 351 करोड़ से भारत इंजीनियरिंग नामक ठेका कंपनी करेगी. चौका से सेहरबेड़ा तक 16.050 किमी 208 करोड़ से बनेगी. जबकि सेहरबेड़ा से महुलिया (गालूडीह) तक 44 किमी 380 करोड़ की लागत से गुजरात की आयरन ट्रायंगल लिमिटेड नामक ठेका कंपनी करेगी. जिसका शिलान्यास भी हो गया.
विदित हो कि मधुकोन नामक ठेका कंपनी ने जून 2012 में फोरलेन का काम शुरू किया था. तय समय के मुताबिक कंपनी को जून 2015 में काम पूरा करना था. लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हो पाया.
महुलिया से रांची तक फोरलेन निर्माण को मिलेगी गति: महुलिया से बहरागोड़ा तक दिलीप बिल्डीकॉन नामक ठेका कंपनी ने करीब 80 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है. जल्द ही महुलिया से बहरागोड़ा तक फोरलेन बनकर तैयार हो जायेगा. लेकिन महुलिया से जमशेदपुर भाया रांची तक फोरलेन का काम काफी वर्षों से अधर में लटका है. अब चार भाग में बांट कर फोरलेन निर्माण की स्वीकृति पर तेजी से काम होने की उम्मीद है. 2021 तक महुलिया से रांची तक काम पूरा होने की उम्मीद जतायी जा रही है.