2402 विद्यार्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
कार्यक्रम में करीब 300 सदस्यों को बतौर अतिथि किया जा रहा आमंत्रितप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त […]
कार्यक्रम में करीब 300 सदस्यों को बतौर अतिथि किया जा रहा आमंत्रित
अभिभावकों को कार्यक्रम में प्रवेश की नहीं मिलेगी अनुमति, दिया सुझाव
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में आगामी 12 मार्च को आयोजित होने वाले चौथे दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर बड़ा संकट पैदा हो गया है. समारोह के लिए अब तक कुल 2402 छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीकरण करा लिया है. समारोह में करीब 300 से अधिक अतिथियों को आमंत्रित करने की तैयारी है. समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 2700 से ऊपर पहुंच गयी है. विवि में दीक्षांत के लिए पूर्व में खरीदे गये परिधान करीब 2000 हैं.
ऐसे में विवि को अब छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में बैठाने की व्यवस्था करने से लेकर परिधान तक की नये सिरे से इंतजाम करना होगा. आयोजन में चार दिन का समय बचा है. आयोजन स्थल पर विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता 1500 है. हालात को संभालने के लिए सभागार में लगे डेस्क, बेंच को हटाकर कुर्सियां लगवाने का सुझाव दिया गया है. गुरुवार को परीक्षा नियंत्रक डॉ. पीके पाणि ने प्रभारी कुलपति सह प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. रणजीत कुमार को स्थिति के बारे में अवगत कराया.
बताया कि दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए विवि को डाक के जरिये भी आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसके बाद विवि की टीम ने एक बार फिर आयोजन स्थल का भ्रमण किया. तय किया गया कि समारोह के दौरान केवल पंजीकृत छात्रों को ही कार्यक्रम भवन में प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी.