आइसीसी के सेवानिवृत्त कर्मचारी के घर में चोरी

घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड निवासी आइसीसी के सेवानिवृत्त कर्मचारी रथिंद्र नाथ महतो के घर में 30 जून और एक जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने खिड़की और ग्रिल तोड़ कर लगभग सात लाख रुपयों की चोरी कर ली.... घटना की सूचना पाकर मंगलवार की दोपहर में डीएसपी आरीएफ एकराम और पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2014 4:52 AM

घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड निवासी आइसीसी के सेवानिवृत्त कर्मचारी रथिंद्र नाथ महतो के घर में 30 जून और एक जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने खिड़की और ग्रिल तोड़ कर लगभग सात लाख रुपयों की चोरी कर ली.

घटना की सूचना पाकर मंगलवार की दोपहर में डीएसपी आरीएफ एकराम और पुलिस निरीक्षक प्रेम नाथ घटना स्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. श्री महतो ने बताया कि उनके और उनके दामाद के घर से चोरों ने खिड़की और ग्रिल तोड़ कर सात लाख रुपयों नगद और सोना के गहनों की चोरी की है. बेटी और दामाद देवघर गये थे. मंगलवार को वापस लौट आये हैं.

छोटा बेटा अमर नाथ महतो घर में था. वह रात डेढ़ बजे जगा था. सुबह जब उसकी नींद खुली, तो वह हक्का- बक्का रह गया. देखा कि घर में लगी खिड़की और ग्रिल बाहर रखे हुए हैं और घर के सामान बिखरे हैं. श्री महतो ने बताया कि उनका एक लाख 20 हजार और जेवरात तथा बुद्धेश्वर महतो का तीन लाख 25 हजार रुपये नगद और जेवरातों की चोरी हुई है.