चाकुलिया थाना में है फरार छात्र सुभाष

चाकुलिया : प्रिंसिपल को देखकर चाकुलिया से फरार पश्चिम सिंहभूम के जगन्नाथपुर का 9 वर्षीय छात्र सुभाष लागुरी गुरुवार को वापस चाकुलिया पहुंच गया. शुक्रवार को चालुनिया पंचायत के मुखिया कन्हाई लाल मांडी उसे चाकुलिया थाना लेकर पहुंचे. मुखिया कानाई लाल मांडी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के बर्दवान में चालुनिया पंचायत के जयनगर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2019 1:44 AM

चाकुलिया : प्रिंसिपल को देखकर चाकुलिया से फरार पश्चिम सिंहभूम के जगन्नाथपुर का 9 वर्षीय छात्र सुभाष लागुरी गुरुवार को वापस चाकुलिया पहुंच गया. शुक्रवार को चालुनिया पंचायत के मुखिया कन्हाई लाल मांडी उसे चाकुलिया थाना लेकर पहुंचे. मुखिया कानाई लाल मांडी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के बर्दवान में चालुनिया पंचायत के जयनगर की एक महिला से बच्चे की भेंट हुई.

महिला यहां काम करने गयी थी. बालक सुभाष ने उक्त महिला का आंचल पकड़ लिया और कहा कि वह उसके साथ घर जायेगा. महिला उसे अपने साथ जयनगर लेते आयी. इसी बीच मुखिया कन्हाई लाल मांडी को बच्चे की जानकारी मिली. उन्होंने अखबार में बच्चे के भागने की खबर पढ़ी थी. इसके बाद उसे थाना लेकर पहुंचे. चाकुलिया पुलिस ने बच्चे को पहचान लिया और उसे बाल थाना में सुरक्षित रखा गया है. बच्चे के परिजनों को जानकारी दे दी गयी है.

जानकारी के मुताबिक जगन्नाथपुर स्कूल से भागकर बच्चा चाकुलिया पहुंचा था. चाकुलिया के जयंतो महतो ने उसे अपने घर में शरण दी थी. प्रिंसिपल मीना गगराई बच्चे को लेने चाकुलिया पहुंची थीं. उनकी बच्चे से भेंट हुई थी. इसी बीच मौका देखकर बच्चा वहां से भाग निकला था. चाकुलिया से ट्रेन पर सवार होकर वह हावड़ा फिर यहां से बर्दवान पहुंच गया.

Next Article

Exit mobile version