profilePicture

आयुष्मान नहीं, अज्ञात बीमारी से पीड़ित है यशोदा

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की जुगीतोपा पंचायत के माड़दाबांध में यशोदा महतो (65) अज्ञात बीमारी से पीड़ित है. गरीबी के कारण वह इलाज नहीं करा पा रही है. यशोदा ने बताया कि 3-4 वर्ष पहले धालभूमगढ़ स्थित क्रशर में मजदूरी का काम करती थी. यहां से काम छोड़ कर वापस आने के बाद से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2019 2:35 AM
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की जुगीतोपा पंचायत के माड़दाबांध में यशोदा महतो (65) अज्ञात बीमारी से पीड़ित है. गरीबी के कारण वह इलाज नहीं करा पा रही है. यशोदा ने बताया कि 3-4 वर्ष पहले धालभूमगढ़ स्थित क्रशर में मजदूरी का काम करती थी. यहां से काम छोड़ कर वापस आने के बाद से ही तबीयत खराब होने लगी. कई डॉक्टरों को दिखाया पर उनकी बीमारी चिकित्सक नहीं पकड़ पाये. उन्होंने कहा कि चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी इलाज कराने गई, परंतु आयुष्मान कार्ड नहीं रहने के कारण उसका इलाज नहीं हो सका.
विभागीय पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ गरीबों को नहीं मिल पा रहा है. यशोदा को अब किसी ऐसे सहारे की जरूरत है जो उसका इलाज करा सके. यशोदा को एक 15 वर्ष का बेटा है तथा पति मजदूरी कर जीवन चलाता है. ग्राम प्रधान गिरीश चंद्र महतो ने बताया कि गरीबी की हालत में एक वृद्धा अपना इलाज कराने से वंचित हो रही है.जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों का इस और कोई ध्यान नहीं है. यशोदा ने बताया कि उसके पास लाल राशन कार्ड है, परंतु आयुष्मान कार्ड नहीं मिला है.

Next Article

Exit mobile version