चालक की हाजरी कटी, प्रशासक से होगी शिकायत
अभियंताओं की तरह ही सुवर्णरेखा परियोजना के चालकों का भी नहीं बनता अटेंडेंसगालूडीह : सुवर्णरेखा परियोजना के गालूडीह बराज डिविजन के अधिन कार्यरत चालक तरुण सिंह की भी एक दिन की हाजरी काट दी गयी है. इसको लेकर नदी-घाटी चालक संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने विरोध जताया है. श्री सिंह ने कहा कि जिस […]
अभियंताओं की तरह ही सुवर्णरेखा परियोजना के चालकों का भी नहीं बनता अटेंडेंस
गालूडीह : सुवर्णरेखा परियोजना के गालूडीह बराज डिविजन के अधिन कार्यरत चालक तरुण सिंह की भी एक दिन की हाजरी काट दी गयी है. इसको लेकर नदी-घाटी चालक संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने विरोध जताया है.
श्री सिंह ने कहा कि जिस तरह अभियंताओं की हाजरी नहीं बनाने का सरकारी नियम है. उसी तरह परियोजना के चालकों की भी हाजरी नहीं बनती है. चालक भी फिल्ड स्टॉफ होते हैं. चालक की अनुपस्थिति विवरणी सहायक अभियंता देते हैं, तब वेतन भुगतान होता है.
श्री सिंह ने कहा कि परियोजना के बराज डिवीजन में पांच और सात नंबर में पांच चालक कार्यरत है. इससे नियम के खिलाफ हाजरी बनवाया गया है, जो गलत है. इसी वजह से कल घाटशिला के एसडीओ जब निरीक्षण करने आये, तो बराज के चालक तरुण सिंह की हाजरी काटी, जबकि वह सरकारी वाहन लेकर कार्य क्षेत्र में गया था. श्री सिंह ने कहा कि परियोजना के अभियंता चालकों से नियम के खिलाफ काम करवा रहे हैं. इसका विरोध चालक संघ करता है. इसकी शिकायत प्रशासक से भी की जायेगी.