ढिबरी में गुजर रही लोड़ो के ग्रामीणों की रात

मनोहरपुर : विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण चिड़िया पंचायत के लोड़ों गांव के लोगड़ा टोला के ग्रामीणों को बिना बिजली के ही रात गुजारनी पड़ रही है. जबकि बिजली बिल निरंतर आ रहा है. यह समस्या विगत तीन माह से ज्यादा समय से बनी है. ग्रामीणों की माने तो तीन महीने पूर्व आयी तेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2019 5:39 AM

मनोहरपुर : विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण चिड़िया पंचायत के लोड़ों गांव के लोगड़ा टोला के ग्रामीणों को बिना बिजली के ही रात गुजारनी पड़ रही है. जबकि बिजली बिल निरंतर आ रहा है.

यह समस्या विगत तीन माह से ज्यादा समय से बनी है. ग्रामीणों की माने तो तीन महीने पूर्व आयी तेज हवाओं के कारण तार सहित बिजली पोल टूट कर गिर गया, जिसमें करेंट दौड़ रही था. इस घटना में गांव के तीन पशु के चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी थी.
बच्चों या किसी व्यक्ति को करेंट न लग जाये, इस वजह से सामु पूर्ति ने बिजली कनेक्शन काट दिया. तब से लेकर अब तक टोले के 6 घरों में बिजली नहीं आ रही है. हालांकि विभाग के स्थानीय कर्मचारी को इसकी सूचना दी गयी है . नया पोल की मांग की गयी है, लेकिन पोल नहीं लगने से बिजली से लोगों को वंचित रहना पड़ रहा है.
– जिस दिन पोल गिरा उसी दिन बिजली कर्मचारी को सूचना दी गयी थी. बावजूद पोल नहीं लगा. रात को ढ़िबरी जलाते हैं, तब जाकर घर का काम होता है. गाजी सुरीन, ग्रामीण
– बिजली नहीं होने के कारण बच्चे पढ़ भी नहीं पा रहे हैं. सामू पूर्ति, ग्रामीण
– बिजली नहीं होने के कारण बहुत समस्या हो रही है. जंगल क्षेत्र होने के करण जंगली जानवरों का डर रात को हमेशा बना रहता है. रामसिंह सुरीन, ग्रामीण

Next Article

Exit mobile version