मिल मालिक ने इलाज में बरती लापरवाही, इस कारण हुई मौत
कारखाना निरीक्षक मिल में तपन के साथी मजदूरों से की बातचीत कारखाना निरीक्षक की जांच के अनुसार तपन के सिर पर लगी थी चोट चाकुलिया थाना प्रभारी भी जांच के लिए पहुंचे जोरडीहा गांव चाकुलिया : जादूगोड़ा स्थित राइस मिल में 12 मार्च को हुए हादसे में मजदूर की मौत के मामले की जांच शुरू […]
कारखाना निरीक्षक मिल में तपन के साथी मजदूरों से की बातचीत
कारखाना निरीक्षक की जांच के अनुसार तपन के सिर पर लगी थी चोट
चाकुलिया थाना प्रभारी भी जांच के लिए पहुंचे जोरडीहा गांव
चाकुलिया : जादूगोड़ा स्थित राइस मिल में 12 मार्च को हुए हादसे में मजदूर की मौत के मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. मामले की जांच को लेकर मंगलवार को जमशेदपुर अंचल के कारखाना निरीक्षक विनीत कुमार सिंह जादूगोड़ा स्थित राइस मिल और चाकुलिया थाना प्रभारी अजय कुमार जोरडीहा गांव पहुंचे.
दोनों ही पदाधिकारियों ने अपने-अपने स्तर से जांच कर रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हैं. मालूम हो कि उक्त हादसे में चाकुलिया प्रखंड के भातकुंडा पंचायत के जोरडीहा के मजदूर तपन नायक (26) की मौत हो गयी थी.
कारखाना निरीक्षक विनीत कुमार सिंह ने बताया कि जादूगोड़ा स्थित राइस मिल में जांच के दौरान यह खुलासा हुआ है कि मृतक तपन नायक के सिर पर चोट राइस मिल परिसर में ही काम करने के दौरान लगी थी. बताया कि घटना के प्रत्यक्षदर्शी पांच मजदूरों के साथ उनकी बात हुई है. इनमें से एक मजदूर जोरडीहा का काशीनाथ नायक है. मजदूरों ने बताया कि 12 मार्च को राइस मिल परिसर में ट्रक लोडिंग का काम कर रहे थे. इसी बीच तपन वहां पहुंचा और वह लोडिंग के काम में जुट गया.
इस दौरान अनियंत्रित होकर गिरने से उसके सिर पर चोट लगी. इससे वह बेहोश हो गया. इस घटना के बाद मिल मालिक के निर्देश पर उसे चाकुलिया अस्पताल भेज दिया गया. कारखाना निरीक्षक ने बताया कि उन्होंने जादूगोड़ा राइस मिल में जांच कर रिपोर्ट रांची स्थित मुख्यालय भेज दी है. जल्द ही जांच के लिए चाकुलिया स्थित मृतक के गांव जोरडीहा जायेंगे.