धोडांगा सबर बस्ती के छह बच्चे कुपोषण के शिकार
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की जोड़सा पंचायत के धोडांगा सबर बस्ती के छह बच्चे कुपोषित पाये गये हैं. कुपोषण पर काम कर रही संस्था सीडब्ल्यूएस की जांच से इसका पता चला है. संस्था की मधुमिता दास ने बताया कि गांव के मोटू सबर का पुत्र शिबू सबर (5), पुत्री शिवानी सबर (2), असित के पुत्र […]
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की जोड़सा पंचायत के धोडांगा सबर बस्ती के छह बच्चे कुपोषित पाये गये हैं. कुपोषण पर काम कर रही संस्था सीडब्ल्यूएस की जांच से इसका पता चला है. संस्था की मधुमिता दास ने बताया कि गांव के मोटू सबर का पुत्र शिबू सबर (5), पुत्री शिवानी सबर (2), असित के पुत्र अमित (2), मनसा सबर के पुत्र विश्वनाथ सबर समेत अन्य दो सबर बच्चे कुपोषित पाये गये हैं.
बताया कि इन बच्चे के उम्र के हिसाब से वजन और लंबाई कम पायी गयी. कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर पोषण शिविर चलाया जा रहा है. सीडब्ल्यूएस संस्था ने बताया कि धोडांगा सबर बस्ती के बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र से वंचित हैं. सबर बस्ती से आंगनबाड़ी केंद्र की दूरी तीन किमी है. बागालगोड़ा आंगनबाड़ी केंद्र में यहां के छोटे-छोटे बच्चे नहीं जाते. जाने का रास्ता भी ठीक नहीं है. खेत के मेढ़ और पगडंडी से होकर बच्चों का जाना संभव नहीं है.
पांच वर्ष तक बच्चे न आंगनबाड़ी जाते हैं और न ही स्कूल. इसके कारण बच्चों का सही पोषण नहीं हो पा रहा है. गांव की मालती सबर, सोनाली सबर, ललिता सबर ने बताया कि पीने का साफ पानी भी नहीं मिलता. एक मात्र चापाकल भी खराब है. सबर महिलाओं ने चंदा कर चापाकल मरम्मत करायी, तब पानी नसीब हो रहा है. सीडब्ल्यूएस संस्था ने बताया कि साफ पानी, पौष्टिक आहार, साफ-सफाई के अभाव में सबर बच्चे कुपोषण के शिकार हो रहे हैं.