11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा : शहर में खुला पहला ई-स्टाम्प विक्रय केंद्र, लोगों को मिलेगी सुविधा

संवाददाता, चाईबासा चाईबासा के कॉमन सर्विस सेंटर बिरुवा टेक में अधिकृत ई-स्टाम्प विक्रय केंद्र का उद्घाटन आज झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य सह अधिवक्ता अनिल महतो ने फीता काटकर किया. इस मौके पर उपस्थित कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक सरफराजुल हक एवं उमेश अग्रवाल ने बताया कि स्टॉक होल्डिंग एक्सचेंज कॉर्पोरेशन एवं सीएससीई […]

संवाददाता, चाईबासा

चाईबासा के कॉमन सर्विस सेंटर बिरुवा टेक में अधिकृत ई-स्टाम्प विक्रय केंद्र का उद्घाटन आज झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य सह अधिवक्ता अनिल महतो ने फीता काटकर किया. इस मौके पर उपस्थित कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक सरफराजुल हक एवं उमेश अग्रवाल ने बताया कि स्टॉक होल्डिंग एक्सचेंज कॉर्पोरेशन एवं सीएससीई गवर्नेंस इंडिया लिमिटेड के बीच हुए एकरारनामा के तहत राज्य के सभी जिलों में स्थित कॉमन सर्विस सेंटर में ई स्टाम्प विक्रय केंद्र की सुविधा प्रदान की जा रही है.

इन केंद्रों से सभी तरह के नॉन ज्‍यूडिसियल स्टाम्प पेपर निर्गत किये जायेंगे. इस अवसर पर बिरुवा टेक के संचालक रामेश्वर बिरुवा ने बताया कि जरूरत मंदों को यथा संभव उचित दर पर स्टाम्प पेपर उपलब्ध कराया जायेगा. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रोहन निषाद, बैजू रजक, रंजन चौधरी सहित गणमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें