खड़िकाशोल में पांच चापाकलें फेल, 30 परिवारों के समक्ष पानी की समस्या

घाटशिला : प्रखंड के दामपाड़ा क्षेत्र की भदुआ पंचायत के खड़िकाशोल ऊपर टोला में लगाये गये सभी पांचों चापाकल फेल हो गये हैं. ऐसे में टोले के करीब 30 परिवारों के समक्ष पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में गांव में एक भी चापाकल चालू हालत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2019 6:28 AM

घाटशिला : प्रखंड के दामपाड़ा क्षेत्र की भदुआ पंचायत के खड़िकाशोल ऊपर टोला में लगाये गये सभी पांचों चापाकल फेल हो गये हैं. ऐसे में टोले के करीब 30 परिवारों के समक्ष पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि इस भीषण गर्मी में गांव में एक भी चापाकल चालू हालत में नहीं है.

गांव के सपन गोराई, दुलाल गोराई, गुरुपद माझी के घर के पास लगा चापाकल खराब है, जिनकी मरम्मत कराने की जरूरत है. अन्य चापाकलों में उपकरण लगाने की जरूरत है. मौके पर सपन गोराई, दुलाल गोराई, गुरुपद गोराई, नित्या गोराई, कृष्णा मांझी, मन मोहिनी गोराई, सनातन गोराई, बबीता गोराई, आरती गोराई, मुक्ता गोराई, जोबा गोराई, आरती गोराई, मनी गोराई, सुनीता गोराई ने बताया कि चापाकलों के खराब रहने से उन्हें पानी के लिए भटकना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version