गालूडीह : घाटशिला थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर के पास एनएच 18 पर गुरुवार सुबह मछली लदे मिनी ट्रक (डब्ल्यूबी 31ए/0596) और गिट्टी लदे डंपर (जेएच 05एम/0224) के बीच सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मिनी ट्रक का दाहिना हिस्सा अलग हो गया. मिनी ट्रक में कई क्विंटल जीवित मागुर मछलियां लदी थी.
आधा से एक किलो तक की मछलियां प्लास्टिक के पेकिंग में थी. दुर्घटना के बाद पैकिंग फट गया और मछलियां हाइवे किनारे बिखर गयीं. मौके पर जुटे लोगों ने बोरा-झोला और गमछे में भर-भर कर मछलियां लूटकर ले भागे. पुलिस जब तक पहुंचती, तब तक मछलियां साफ हो चुकी थीं. थोड़ी बहुत बची थी उसे समेटा जा रहा था.

