profilePicture

दुर्घटना के बाद कई क्विंटल मछलियां लूट ले गये ग्रामीण

गालूडीह : घाटशिला थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर के पास एनएच 18 पर गुरुवार सुबह मछली लदे मिनी ट्रक (डब्ल्यूबी 31ए/0596) और गिट्टी लदे डंपर (जेएच 05एम/0224) के बीच सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मिनी ट्रक का दाहिना हिस्सा अलग हो गया. मिनी ट्रक में कई क्विंटल जीवित मागुर मछलियां लदी थी.प्रभात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2019 6:29 AM

गालूडीह : घाटशिला थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर के पास एनएच 18 पर गुरुवार सुबह मछली लदे मिनी ट्रक (डब्ल्यूबी 31ए/0596) और गिट्टी लदे डंपर (जेएच 05एम/0224) के बीच सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मिनी ट्रक का दाहिना हिस्सा अलग हो गया. मिनी ट्रक में कई क्विंटल जीवित मागुर मछलियां लदी थी.

आधा से एक किलो तक की मछलियां प्लास्टिक के पेकिंग में थी. दुर्घटना के बाद पैकिंग फट गया और मछलियां हाइवे किनारे बिखर गयीं. मौके पर जुटे लोगों ने बोरा-झोला और गमछे में भर-भर कर मछलियां लूटकर ले भागे. पुलिस जब तक पहुंचती, तब तक मछलियां साफ हो चुकी थीं. थोड़ी बहुत बची थी उसे समेटा जा रहा था.

दोनों वाहनों के चालक घायल
दुर्घटना में मिनी ट्रक का चालक पिंटू पात्र और डंपर का चालक घायल हो गया. पिंटू पात्र का इलाज निरामय हेल्थ केयर में चल रहा है. उसने बताया कि पश्चिमी मेदनीपुर से मागुर प्रजाति की जीवित मछलियां लादकर जहानाबाद जा रहा था. मछलियाें को तालाब में छोड़ा जाना था. कई क्विंटल मछलियां लदी थी. कितना थी इसकी सही जानकारी वह नहीं दे पाया. वहीं डंपर में लदी गिट्टी हाइवे पर बिखर गयी थी. दुर्घटना से कुछ देकर एनएच जाम भी रहा. दोपहर में क्रेन मंगाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटाया गया. सूचना पाकर घाटशिला पुलिस पहुंची.

Next Article

Exit mobile version