profilePicture

शिक्षा मंत्री के आने से तीन मिनट पहले अपराधियों ने घर के पास व्यवसायी पवन बंसल को मारी गोली

जादूगोड़ा : जादूगोड़ा के माटीगोड़ा में तेल व्यवसायी पवन कुमार बंसल पर गुरुवार शाम को अज्ञात अपराधियों ने हमला कर दिया. उन पर गोली चला दी. घटना में पवन बंसल घायल हो गये. गोली उनके सिर को छूकर निकल गयी. पवन को पहले यूसीएल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें टीएमएच रेफर कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2019 3:22 AM

जादूगोड़ा : जादूगोड़ा के माटीगोड़ा में तेल व्यवसायी पवन कुमार बंसल पर गुरुवार शाम को अज्ञात अपराधियों ने हमला कर दिया. उन पर गोली चला दी. घटना में पवन बंसल घायल हो गये. गोली उनके सिर को छूकर निकल गयी. पवन को पहले यूसीएल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें टीएमएच रेफर कर दिया गया. उनकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है. घटना के तीन मिनट बाद शिक्षा मंत्री नीरा यादव पवन के घर पहुंची. उनका पहले से कार्यक्रम तय था. लोगों ने शिक्षा मंत्री को सुरक्षित जमशेदपुर के लिए रवाना किया.

पहले राधे, राधे बोला, फिर गोली चलायी : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, दो अपराधी आये थे.
दोनों बाइक पर सवार थे. चालक हेलमेट पहने हुए था. पीछे बैठे अपराधी ने पवन बंसल पर गोली चलायी. गोली की आवाज सुन कर पवन के परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. पवन ने बताया, दोनों हमलावर नजदीक आये और राधे-राधे बोला. उन्होंने जैसे ही जवाब में राधे-राधे बाला, बाइक पर पीछे बैठे युवक ने गोली चला दी. उन्होंने बचने का प्रयास किया, गोली सिर को छूते हुए निकल गयी. टीएमएच में पवन के छोटे भाई आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. किसी तरह की रंगदारी मांगने से भी इनकार किया है. घटना की जानकारी मिलने पर जमशेदपुर के मारवाड़ी समाज के लोग भी पवन को देखने टीएमएच पहुंचे थे.
हर बिंदु पर जांच कर रही पुलिस
अपराधियों ने पवन पर काफी नजदीक से गोली चलायी. गोली मारने के तरीके से कई तरह की आशंका जाहिर हो रही है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. गोली चलाने वालों का मकसद महज डराना था या हत्या की योजना थी, यह साफ नहीं हो रहा है.
कल आंदोलन कर सकते हैं व्यवसायी
घटना के बाद व्यवसायी वर्ग आक्रोशित है. व्यवसायी वर्ग घटना के विरोध में जादूगोड़ा बाजार बंद करने की योजना में है. हालांकि इसको लेकर कोई घोषणा नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version