मुसाबनी: जांच के दौरान 1 लाख 420 रुपये जब्त
मुसाबनी : मुसाबनी थाना के समक्ष शुक्रवार की दोपहर चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान एसएसटी 6 की टीम ने बाइक सवार के बैग से 1 लाख 420 रुपये जब्त किए. बाइक सवार सोनू कुमार गुप्ता आरोहन फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड काशिदा घाटशिला का कर्मचारी है. वह मुसाबनी से कलेक्शन की राशि लेकर बाइक से […]
मुसाबनी : मुसाबनी थाना के समक्ष शुक्रवार की दोपहर चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान एसएसटी 6 की टीम ने बाइक सवार के बैग से 1 लाख 420 रुपये जब्त किए. बाइक सवार सोनू कुमार गुप्ता आरोहन फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड काशिदा घाटशिला का कर्मचारी है. वह मुसाबनी से कलेक्शन की राशि लेकर बाइक से घाटशिला जा रहा था. एसएसटी 6 टीम के साथ सअनि राजेश कुमार, दंडाधिकारी राकेश कुमार ने सोनू कुमार गुप्ता के बैग से उक्त राशि बरामद की. राशि बरामदगी की सूचना निवार्चन आयोग को दे दी.