हथियार लूटने के लिए पुलिस टीम पर हमला मामले में नक्सली कान्हू मुंडा बरी

घाटशिला : वर्ष 2008 में डुमरिया के भीतर आमदा में हथियार लूटने के उद्देश्य से पुलिस पर हमला मामले में सोमवार को घाटशिला के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश राम बचन सिंह की अदालत ने आरोपी जियान स्कूल टोला के कान्हू राम मुंडा उर्फ अर्जुन दा को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2019 3:14 AM

घाटशिला : वर्ष 2008 में डुमरिया के भीतर आमदा में हथियार लूटने के उद्देश्य से पुलिस पर हमला मामले में सोमवार को घाटशिला के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश राम बचन सिंह की अदालत ने आरोपी जियान स्कूल टोला के कान्हू राम मुंडा उर्फ अर्जुन दा को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. मामले में एपीपी संजय सिन्हा थे.

ज्ञात हो कि घटना के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पांच नक्सलियों (तूफान, शिबू उर्फ गुरुजी, लखी उर्फ लखी हांसदा, मालती उर्फ मालती हेंब्रम और विजय) की मौत हो गयी थी.

इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घाटशिला आनंद जोसेफ तिग्गा के बयान पर डुमरिया थाना में धारा 147, 148, 149, 353, 307, आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-बी) ए/26/27/35, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3/4 और 17 (1) (11) सीएलए एक्ट के तहत तूफान, विजय, शिबू उर्फ गुरुजी उर्फ सुंदर हेंब्रम, लखी, मालती, अर्जुन दा, बसंती उर्फ सूर्यमनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी.
प्राथमिकी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक जमशेदपुर को सूचना मिली कि भीतर आमदा में ग्रामीणों ने दो नक्सलियों को उनकी ज्यादतियों से तंग आकर मारपीट की है. उनकी मौत हो गयी है. ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की कि पुलिस बल के तत्काल नहीं पहुंचने से नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक मुसाबनी जगदीश प्रसाद समेत अन्य पुलिस कर्मी सीआरपीएफ के साथ भीतरदा आमदा पहुंचे. डुमरिया थाना मृत नक्सलियों और उनके पास से बरामद आग्नेशास्त्रों व अन्य बरामद सामान जब्त कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. दो भागों में बंट कर छापेमारी शुरू की गयी.
पुलिस ने नक्सलियों के संभावित ठिकानों की घेराबंदी शुरू की गयी. सुबह में नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. नक्सली जगह छोड़ कर भागने लगे. 12 बोर की गोलियां बरामद की गयी. घटनास्थल पर तलाशी लेने के बाद पांच नक्सलियों का शव बरामद हुआ. मृत नक्सली विजय के पास से बरामद इंसास राइफल सांसद सुनील महतो हत्याकांड से लूटी गयी थी. उसे बरामद किया गया.

Next Article

Exit mobile version