मशीन से धान की कटाई कर रहे किसान
मशीन से एक घंटा धान कटाई का लगता है 3 हजार रुपये भाड़ाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से […]
मशीन से एक घंटा धान कटाई का लगता है 3 हजार रुपये भाड़ा
बरसोल : बहरागोड़ा प्रखंड के पूर्वांचल में मशीन से गरमा धान की कटाई शुरू हो गयी है. धान कटाई मशीन पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और ओडि़शा से लायी गयी है. पूर्वांचल में चार-पांच निजी मशीनें भी हैं और 25 से 30 मशीनें बाहर से लीज पर लायी गयी हैं. उक्त मशीन के मालिक एक घंटे में धान की कटाई करने के लिए तीन हजार भाड़ा किसानों से लेते हैं. एक घंटे में एक से सवा एकड़ जमीन में लगी धान की फसल की कटाई होती है, जिसे किसान ट्रैक्टर से घर ले जाते हैं. किसानों के अनुसार खेती करने के लिए मशीन आ जाने से सुविधा हुई है, लेकिन धान का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है.
पूर्वांचल में जो खेती होती है उसमें से 90 प्रतिशत धान मशीन से कटाई होती है. लेकिन सही मूल्य नहीं मिल पाता. किसानों ने कहा कि इस समय प्रति क्विंटल एक हजार से 11 सौ रूपये की दर से धान बिक रहा है. इसमें किसानों का मुनाफा घट जाता है. उत्पादन ज्यादा होने के बावजूद उचित मूल्य नहीं मिलने से किसानों को लाभ नहीं मिलता.
किसानों ने कहा कि झारखंड में पूर्वांचल में धान की खेती ज्यादा होती है. मशीन आने से मजदूर बाहर काम के लिए चले जाते हैं. किसानों ने कहा कि खाद्य का दाम भी दोगुना हो जाने से किसानों को मुनाफा कम मिलता है.