बहरागोड़ा कॉलेज में बनेगा होम सेंटर
बहरागोड़ा : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी की पहल पर बहरागोड़ा महाविद्यालय स्नातक पार्ट टू की विशेष परीक्षा कॉलेज में ही होगी. इसकी लिखित सूचना कोल्हान विश्वविद्यालय ने जारी कर दी है. जानकारी हो कि बीते दिनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बहरागोड़ा के प्रतिनिधिमंडल ने स्नातक पार्ट टू परीक्षा केंद्र बीडीएसएल महिला […]
बहरागोड़ा : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी की पहल पर बहरागोड़ा महाविद्यालय स्नातक पार्ट टू की विशेष परीक्षा कॉलेज में ही होगी. इसकी लिखित सूचना कोल्हान विश्वविद्यालय ने जारी कर दी है. जानकारी हो कि बीते दिनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बहरागोड़ा के प्रतिनिधिमंडल ने स्नातक पार्ट टू परीक्षा केंद्र बीडीएसएल महिला कॉलेज घाटशिला करने पर ज्ञापन दिया था.
विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति से मिलकर यह प्रतिनिधिमंडल परीक्षा केंद्र को बहरागोड़ा महाविद्यालय में होम सेंटर बनाने का आग्रह किया था. साथ ही छात्र नेताओं ने डॉ दिनेशानंद गोस्वामी को इस मामले में पहल करने की अपील की थी. इस पर डॉ गोस्वामी ने प्रति कुलपति रंजीत सिंह से इस विषय पर बात की थी.