जवानों ने छात्रों को पीटा, डीसी का हुआ घेराव
धालभूमगढ़ : गुड़ाबांधा क्षेत्र में छापामारी अभियान चला रहे सीआरपीएफ के जवानों ने दो छात्रों की पिटाई कर दी. छात्रों की पिटाई के विरोध में तीर धनुष से लैस होकर ग्रामीणों ने धालभूमगढ़ प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल का घेराव कर दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एलआरपी में गये […]
धालभूमगढ़ : गुड़ाबांधा क्षेत्र में छापामारी अभियान चला रहे सीआरपीएफ के जवानों ने दो छात्रों की पिटाई कर दी. छात्रों की पिटाई के विरोध में तीर धनुष से लैस होकर ग्रामीणों ने धालभूमगढ़ प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल का घेराव कर दिया.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एलआरपी में गये सीआरपीएफ के जवानों ने कांड्रापाड़ा के माझिया हेंब्रम और गोगलो के अचम कैवर्त की पिटाई कर दी है. ग्रामीणों के अनुसार अचम कैवर्त को सीआरपीएफ के जवानों ने घर से उठा कर पिटाई की है. माझिया हेंब्रम को सीआरपीएफ के जवानों ने कान के पास मारा, इससे उसे सुनायी नहीं पड़ रहा है. डीसी ने ग्रामीणों की बात सुनी और एसडीओ से एसडीपीओ को मामले की जानकारी देने को कहा. इसके बाद वे चले गये.
एसडीओ ने ली छात्रों से जानकारी
एसडीओ अमित कुमार ने माझिया हेंब्रम और अचल कैवर्त को प्रखंड कार्यालय बुलाया और उनसे घटना की जानकारी ली. एसडीओ ने धालभूमगढ़ पीएचसी प्रभारी डॉ असगर को कार्यालय बुलाया और छात्रों का इलाज कराया.
एसडीओ ने छात्रों से मोबाइल नंबर और सीआरपीएफ जवानों का हुलिया लिया. उन्होंने छात्रों से कहा कि वे इस मामले की एसडीपीओ से कार्रवाई करने को कहेंगे, ताकि सीआरपीएफ के जवान इस तरह की हरकतें बंद करें.