गालूडीह : गालूडीह में महुलिया हाई स्कूल चौक के पास हाइवे दुर्घटना जोन बन गया है. यहां अबतक आठ से अधिक कार, बाइक, पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं. इसमें अबतक एक बाइक सवार की मौत हो चुकी है, वहीं दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. 25 व 26 मई को लगातार दो दिन एक ही जगह पर दो कार पलटने से प्रशासन की नींद खुली.
घाटशिला एसडीओ, एसडीपीओ के आदेश पर सोमवार को गालूडीह थाना के एसआइ संतोष सेन के नेतृत्व में पुलिस ने चौक के पास हाइवे पर ड्रम रखवाया. इसमें रेडियम युक्त स्टीकर लगाया. पुलिस ने कहा इससे यहां वाहनों की गति धीमी होगी और दुर्घटना पर अंकुश लगेगा.

