profilePicture

दुर्घटना जोन पर पुलिस ने ड्रम रख रेडियम स्टिकर लगाया

गालूडीह : गालूडीह में महुलिया हाई स्कूल चौक के पास हाइवे दुर्घटना जोन बन गया है. यहां अबतक आठ से अधिक कार, बाइक, पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं. इसमें अबतक एक बाइक सवार की मौत हो चुकी है, वहीं दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. 25 व 26 मई को लगातार दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2019 2:22 AM

गालूडीह : गालूडीह में महुलिया हाई स्कूल चौक के पास हाइवे दुर्घटना जोन बन गया है. यहां अबतक आठ से अधिक कार, बाइक, पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं. इसमें अबतक एक बाइक सवार की मौत हो चुकी है, वहीं दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. 25 व 26 मई को लगातार दो दिन एक ही जगह पर दो कार पलटने से प्रशासन की नींद खुली.

घाटशिला एसडीओ, एसडीपीओ के आदेश पर सोमवार को गालूडीह थाना के एसआइ संतोष सेन के नेतृत्व में पुलिस ने चौक के पास हाइवे पर ड्रम रखवाया. इसमें रेडियम युक्त स्टीकर लगाया. पुलिस ने कहा इससे यहां वाहनों की गति धीमी होगी और दुर्घटना पर अंकुश लगेगा.

जानकारी हो कि यहां दुर्घटना का कारण फोर लेन समाप्त होने के साथ आगे टू लेन शुरू होना है. बहरागोड़ा से महुलिया हाई स्कूल तक फोरलेन चकाचक है. पश्चिम दिशा की ओर जाने वाले वाहन फोरलेन पर तेज रफ्तार से आते हैं. महुलिया हाई स्कूल के पास फोरलेन समाप्त होकर एकाएक टू लेन शुरू हो जाता है.
महुलिया से जमशेदपुर तक फोरलेन नहीं बना है. इसके कारण आये दिन तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. लगातार दुर्घटना होने से प्रशासन अलर्ट हुआ.

Next Article

Exit mobile version